शख्स डीप वाटर बैरिकेडिंग की सीमा को नहीं लांघे-सरदार पतविंदर सिंह

 

सरदार पतविंदर सिंह ने गंगा-यमुना व संगम नदी के घाट पर अवेयरनेस करते l

 

नैनी प्रयागराज/गंगा-यमुना व संगम नदी के विभिन्न घाट पर आए दिन कई घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह अलर्ट हो गए वह स्नान के लिए आने वालो को खबरदार करने के लिए “चरण स्पर्श” कर उनकी धूल अपने माथे पर लगाकर उन्हें जन-जागरूक कर जनमानस को अलर्ट करने वाली कई बातें समझाते हैंंl साथ ही घाट पर पानी में बनाई गई डिप वाटर बैरिकेडिंग के दायरे में रहने की अवेयरनेस करते हैं वही घाट पर उपस्थित रहने वाले पुरोहितों को नाविक लोगों को वाटर बेरीगेटिंग के आगे शख्स स्नान को ना जाए शख्स को समझाएं सभी लोग इस बात पर ध्यान दें कि कोई भी शख्स स्नान के लिए डीप वाटर बैरिकेडिंग की सीमा को नहीं लांघे का निवेदन भी करे लोगों को समझाने के लिए भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह खुद घाट पर चक्कर लगा-लगाकर जन जागरूक कर रहे हैंl

Leave A Reply

Your email address will not be published.