डीएम ने ग्राम पंचायत भवन व नवीन पीएचसी का किया औचक निरीक्षण – आरआरसी सेंटर में कूड़े का कलेक्शन कर छटाई कराये जाने के दिये निर्देश – अस्पताल परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की हिदायत

फतेहपुर। हस्वा विकास खंड के ग्राम पंचायत भवन का शनिवार को जिलाधिकारी श्रुति ने औचक निरीक्षण कर ग्राम पंचायत में कराये गए विकास कार्यों का सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन में शिकायत रजिस्टर, परिवार रजिस्टर आदि का अवलोकन करते हुए रजिस्टर में दर्ज शिकायतों के निस्तारण के बारे में जिला पंचायत राज अधिकारी से मौके पर फोन कराकर जानकारी ली। जिस पर शिकायतकर्ता ने संतुष्टि व्यक्त की। उन्होंने कहा कि शिकायत रजिस्टर में शिकायत/निस्तारण का दिन व दिनांक का कालम अंकित किया जाये। खंड विकास अधिकारी हसवां को निर्देशित किया कि अपने ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायतों को जिन योजनाओ से लाभान्वित व कराये गए कार्याे की विवरण पुस्तिका अवश्य बनवा लें। ग्राम पंचायत हसवां में ओएडीफ प्लस के तहत कराये गए विकास कार्यों की जानकारी ली। ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि ग्राम में एक आरआरसी सेन्टर, यू टाइप नाली, शौचालय, सामुदायिक/व्यक्तिगत नाडेप आदि कार्य कराए गए है। उन्होंने कहा कि आरआरसी सेंटर में कूड़े का कलेक्शन कर उसकी छटाई करायी जाय और उससे प्राप्त धनराशि ग्राम निधि में जमा कराया जाए ताकि ग्राम का विकास हो सके और ग्राम पंचायत स्वयं में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ सके। मौके पर ग्रामीणों द्वारा पानी की समस्या बतायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के तहत हर घर नल से जल से संतृप्त किया जाएगा उसके लिए संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए कि पानी की टंकी के निर्माण व पानी पहुंचाने की रिपोर्ट से अवगत कराएं। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी हसवां, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान सहित संबंधित उपस्थित रहे। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने ब्लॉक हसवां के सांतो धरमपुर में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ओपीडी कक्ष, औषधीय भंडारण कक्ष, मरहम पट्टी/इंजेक्शन कक्ष, पुरुष वार्ड, महिला वार्ड, सब स्टॉक रजिस्टर आदि को देखा और कहा कि सब स्टॉक रजिस्टर में प्रतिदिन दी गई दवाओं का विवरण अंकित किया जाय। औषधी भंडारण कक्ष में दवाओं की वैधता की जांच की जो वैध पायी गयी। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि अस्पताल परिसर की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे और स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले मरीजो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील भारती, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित चिकित्सक स्टाफ़ उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.