डीएम-एसपी ने थरियांव थाने मंे पीड़ितों की सुनी समस्याएं – जिले के सभी थानों पर आयोजित हुआ संपूर्ण थाना समाधान दिवस
फतेहपुर। जिले के सभी थानों पर संपूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें संबंधित अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने फरियादियों की शिकायतों को सुना। डीएम व एसपी ने थरियांव थाना पहुंचकर पीड़ितों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण कराये जाने पर जोर दिया।
थरियांव थाने पर पीड़ितों की समस्याएं सुनकर जिलाधिकारी श्रुति ने कहा कि थाना समाधान दिवस में आई जमीनी विवादों की शिकायतों को सूचीबद्ध किया जाए। राजस्व और पुलिस द्वारा गठित टीम मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के उन शिकायतों का समयावधि के अंदर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। शिकायतों को सूचीबद्ध कर रजिस्टर में दर्ज किया जाए। उनका समय-सीमा के अंतर्गत मौके पर जाकर निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाए। ताकि उन प्रकरणों की पूर्णवृत्ति न होने पाये। एसपी राजेश कुमार सिंह ने भी समस्याएं सुनकर सभी शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने के लिए संबंधित को निर्देशित किया। समाधान दिवस में 189 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। राजस्व संबंधित 132, पुलिस से संबंधित 57, राजस्व से संबंधित 18 व पुलिस से संबंधित 04 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया। अन्य में कार्यवाही प्रचलित है। इस अवसर पर नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, थानाध्यक्ष, लेखपाल सहित फरियादी उपस्थित रहे।