अरे विपक्षियों मोदी के किसी काम तूने कब सराहना किया है?- रीता सिंह

 

रोहित सेठ:

 

 

 

 

नई दिल्ली :- रीता सिंह प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय लघु उद्योग मंत्रालय हिंदी भाषी निर्वाचित सदस्य ने कहा की 370 श्री राम मंदिर निर्माण, सीएए , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, स्वच्छ भारत योजना, किसान सम्मान निधि, जनधन, 22 एम्स,7 आईआईटी, 8 आईआईएम, 72 एयरपोर्ट, लाखों किलोमीटर सड़कें, तीन खाद कारखाना, सैकड़ों बड़े बड़े पूल, फ्री में राशन वो भी तीन सालों से लगातार, सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन, 3.75 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आवास..!!

लिखते -लिखते हाथ दर्द करने लगेगा मेरा, अब रहने देते तुम लोगों ने सबका विरोध किया है, आश्चर्य मुझे नीतीश जी पर होता है कि भ्रष्टाचार से कभी समझौता नहीं करने वाला इंसान आज भ्रष्ट पार्टियों के साथ सिर्फ मोदी विरोध में खड़ा हो गया भ्रष्टाचारी का साथ देने वाले भी भ्रष्ट कहलाते हैं..!! 2010 के बाद ये काफी बदल गए , इनको लगा कि अकेले बिहार में शासन कर लेंगे, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ, सिद्धांतों से समझौता इनकी फितरत बन गई है..!! जब जवाहर सिंह हत्या में ये मकेर हाईस्कूल में भाषण दे रहे थे प्रभू नाथ सिंह जी के साथ तो मैं वहीं था, तब लगा था ये नेता लिक से हटकर चलेगा, लेकिन.. खैर छोड़िए |

28 मई को वीर सावरकर के जन्मदिन पर नये संसद भवन की उद्घाटन पर 19 विरोधी दलों ने बहिष्कार का फैसला किया है कांग्रेस 1300 करोड़ रुपए की योजना को हमेशा 20 हजार करोड़ रुपए बताया है शिलान्यास का विरोध किया, फिर शेर के चित्र पर, आपत्ति किया, फिर सुप्रीम कोर्ट से रूकवाने का प्रयास किया, वहां भी झटका लगा….!!

कोरोना काल में शुरू हुआ काम रिकार्ड समय में पूरा किया गया है…!!

मोदी जब उद्घाटन करने वाले हैं तो इनके पेट में दर्द होने लगा, राष्ट्रपति से उद्घाटन कराने की जिद में ये भारतीय लोकतंत्र का अपमान करने पर तुले हुए हैं…!! |

आपके घर में जब छत टपकने लगता है गिरने लगता है तो हम सब भी नये घर का निर्माण करते हैं यही हाल पुराने संसद भवन का था अंग्रेजी सरकार की निशानी को मिटाया जा रहा है तो इस पर हर भारतीय को गर्व करना चाहिए, भारत का नया संसद भवन, भारतीय द्वारा, भारत की संस्कृति के अनुसार बनाया गया फिर इतना दर्द क्यों? |

महामहिम राष्ट्रपति जी जो महिला आदिवासी हैं उनके खिलाफ तुने प्रत्याशी खड़ा किया, राष्ट्रपति बनने के बाद कांग्रेस के बड़े नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति जी को राष्ट्रपत्नी कहा तब उनकी इज्जत का ख्याल नहीं आया, एक नेता तो बंदर भी कहा था…!!

19 विरोधी दलों के नेताओं से कहना चाहता हूं कि आप लोग भी अपने अपने राज्यों में विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन राज्यों के राज्यपाल से करायें है हिम्मत कर सकते हैं ऐसे ? कभी नहीं करोगे…!!

असल मुद्दा ये है कि इनको मोदी का विरोध करना है, भले भारत का विरोध हो जाए …||

Leave A Reply

Your email address will not be published.