गैलेक्सी हॉस्पिटल पहुंचे मुकेश साहनी कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो शोएब खान

 

दुर्गावती कैमूर जिला के स्थानीय प्रखंड दुर्गावती आज देर शाम गैलेक्सी हॉस्पिटल में आईटी सेल कैमूर के ज़िला अध्यक्ष सुचीत कुमार चांद थाना क्षेत्र के लेदरी गांव के निवासी सुचीत कुमार के पुत्र को देखने पहुंचे वीआईपी पार्टी के नेता मुकेश साहनी आप बता दें की सुचीत कुमार अपने पत्नी को बच्चे की चाहत में बनारस के नामी-गिरामी डॉक्टरों से इलाज करा चुके थे लेकिन उन्हें पुत्र नहीं हुआ डॉक्टरों ने यहां तक कह दिया (आई बी एफ) के अलावा अलावा बच्चा होना संभव नहीं है लेकिन सुचीत कुमार और उनकी पत्नी कुसुमलता 15 साल के अथक प्रयास के बाद भी हार नहीं मानी और इसका नतीजा रहा। गैलेक्सी हॉस्पिटल के डॉक्टर आकांक्षा पांडे डॉक्टर बाल्मीकि की देखरेख में इलाज जारी रहा और उसका नतीजा रहा। 12 महीने के अंदर कामयाबी मिली और नेचुरल तरीके से बच्चे की पैदाइश हुई वह भी 15 साल के बाद बच्चा भी हुआ तो साढ़े 7 महीने में ही डिलीवरी हो गई और यह भी भगवान का करिश्मा है बच्चा सकुशल है बच्चे की वजन 2 किलो है इसकी जानकारी जैसे ही वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश साहनी को लगी तो अपने कार्यकर्ता चांद प्रखंड निवासी सुजीत कुमार के बच्चे को देखने के लिए ग्राम दहिया में बने गैलेक्सी हॉस्पिटल पहुंचे जहां बच्चे को आशीर्वाद देने के साथ-साथ खुशियां जाहिर की और नवजात को आशीर्वाद दिया वीआईपी पार्टी के नेता जैसे ही हॉस्पिटल पहुंचे लोगों ने फूल माला से उनका स्वागत किया। स्वागत करने वाले में वाल्मीकि मैनेजर गोपाल पांडे मनीष तिवारी डॉ आकांक्षा सहित हॉस्पिटल के सभी कर्मी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.