मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ
बांदा। जिले के एक गांव में 5 बच्चे तालाब में डूब गए जिनमें दो बच्चों की डूबने से मृत्यु हो गई है गांव वालों ने समय से रेस्क्यू ऑपरेशन न चलाने पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
घटना बांदा जनपद के सहेवा गांव की है जहां दोपहर के समय 5 बच्चे तालाब किनारे खेलने गए हुए थे
खेलते खेलते सभी पांचों बच्चे तालाब में नहाने लगे। इसी दौरान पांचों बच्चे डूब गए. चीख-पुकार सुनकर के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पांचों बच्चों को बाहर निकाला लेकिन जब तक अस्पताल लाया गया तब तक दो बच्चों की मौत हो चुकी थी और एक बच्चे का इलाज चल रहा है ग्रामीणों का कहना है कि फोन करने के बावजूद भी करीब 1 घंटे बाद एंबुलेंस और पुलिस पहुंची है यदि पुलिस और एंबुलेंस समय से पहुंच जाती तो और भी बच्चों को बचाया जा सकता था फिलहाल ग्रामीणों में आक्रोश विद्यमान है वही जिला अस्पताल पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक श्री लक्ष्मी निवास मिश्र ने घटना की जानकारी दी है।