ज्वाइंट डायरेक्टर ने पोलियो बूथ दिवस का किया उद्घाटन – 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जिंदगी की दो बूंद

फतेहपुर। सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को जिला महिला चिकित्सालय में बूथ दिवस का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन ज्वाइंट डायरेक्टर/पोलियो आब्जर्वर डा. वीके मिश्रा ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात 0-5 वर्ष तक के बच्चों को जिंदगी की दो बूंद पिलाकर अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो खुराक पिलाये जाने का आहवान किया गया।
उद्घाटन के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुनील भारती ने उपस्थित लोगों का आहवान किया कि आज से आरंभ हो रहे पल्स पोलियो अभियान में अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को बूथ में लाकर पोलियो ड्राप से आच्छादित करायें। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि पल्स पोलियो चरण के तहत बूथ दिवस को 1280 बूथ, 45 ट्रांजिट 39 सचल दल व 256 पर्यवेक्षक तथा घर-घर टीम दिवस में 884 घर-घर टीम 45 ट्रांजिट टीमे 39 सचल दल व 272 पर्यवेक्षक कार्यरत रहे। बूथ दिवस एवं घर-घर टीम दिवस का समय प्रातः 8 बजे से सायं 4.00 बजे तक निर्धारित है। 29 मई से दो जून तक घर-घर टीम दिवस व पांच जून को बी टीम एक्टीविटी सम्पादित की जायेगी। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. सुरेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, आरसीएच सहायक शोध अधिकारी, प्रतिरक्षण अनुभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारी, प्रतिनिधि यूनीसेफ, डब्लूएचओ, यूएनडीपी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.