फतेहपुर। अमौली विकासखंड क्षेत्र के बुढन्दा गांव में साप्ताहिक श्री महामृत्युंजय रूद्र महायज्ञ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं श्री राम कथा के मध्य यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम के समापन के पश्चात सोमवार को विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। गांव की धरती को पावन करने के साथ सनातन धर्म की अलख जगाने अपनी जन्मस्थली पर आए अनंत श्री विभूषित कनिष्ठ जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी आत्मानंद सरस्वती महाराज ने श्री महामृत्युंजय रुद्र महायज्ञ प्राण प्रतिष्ठा एवं राम कथा के पश्चात विशाल भण्डारे का आयोजन कराया। संस्थापक श्री चौमुखधाम परमधाम आश्रम लखरौनी पथरिया जिला दमोह मध्य प्रदेश ने अपने पूज्य माता-पिता की पुण्य स्मृति में इस आयोजन को बृहद रूप देते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया था। कार्यक्रम के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन कराया। सुबह आठ बजे से देर रात्रि तक निरंतर भंडारा चलता रहा। भंडारे पर गांव की महिलाओं एवं पुरुषों ने सेवा भाव से श्रमदान करते हुए पुण्य कार्य का लाभ उठाया। आयोजित कार्यक्रम पर हरिजनपुर, मेहदिया, बबई, मठपारा, बिजौली, चतनपुर, कुलखेड़ा, अमौली, मदरी, मकरंदपुर, औरा, गोविंदपुर बिलारी सहित कई गांव के भक्तों ने हजारों की संख्या पर पहुंचकर भंडारे का प्रसाद चखा। इस मौके पर उमेश त्रिवेदी, राजेश कुमार, पवन पांडे, नितिन तिवारी, अंकित पांडे, डॉक्टर प्रशांत पांडे, संजय शुक्ला सहित समस्त ग्राम सभा का आभार जताया।