रोहित सेठ :
वाराणसी के उत्तर प्रदेश जल निगम दीनापुर इकाई के समस्त ठेकेदार अपनी लंबित पड़ी भुगतान की मांग को लेकर पिछले 10 माह से अधिशासी अभियंता की हटवादितापूर्ण रवैया की वजह से भुगतान नहीं होने से आज अनोखा प्रदर्शन करते हुए आज पकौड़ी बेचने का कार्य किए और कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक तरह-तरह के दुकान लगा कर अपना जीवन यापन करेंगे बार-बार आश्वासन दिया जा रहा है जबकि ठेकेदार के साथ और भी कर्मचारी एवं उनके परिवार के लोगों का भी जीवन यापन इसी भुगतान पर टिका हुआ है अधिशासी अभियंता के रोज-रोज के आश्वासन से आजिज होकर आज यहां ठेकेदारों ने पांचवा दिन पकौड़ी बेचने लगाने को मजबूर हुए यह धरना प्रदर्शन 25 तारीख से लेकर 31 तारीख तक क्रमिक देने का काम किया गया है इस धरने के बाद भी हम लोगों का भुगतान नहीं हो पाया तो आगामी 1- 6 2023 से बनारस में चल रहे सारे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट खासकर गंगा के किनारे जो छोटे-छोटे सर्विसेज पंप है उन सब को हम लोग अनिश्चित काल के लिए बंद कर देंगे इस स्थिति में शहर का सीवर का गंदा पानी जो भी गंगा में गिरेगा उन सब की सारी जिम्मेदारी जल निगम प्रशासन और इकाई के अधिशासी अभियंता की होगी इस अवसर पर धरने अधिकारी से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द भुगतान हो जाएगा यह लोग धीरज बनाकर रखें इस अवसर पर धन्य का नेतृत्व सुरेश कुमार ने किया संचालन पीसी गुप्ता युवराज ने किया प्रभाकर मौर्य वीरेंद्र मौर्या विजय दुबे आरपी सिंह राजीव पांडे अजय सिन्हा आदि दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे