प्रतिभागियों को कॅरियर निर्माण में सहायक कौशल प्रदान किए जाएंगे

रोहित सेठ 

 

 

 

वाराणसी: समाज के कमजोर तबके की महिलाओं, युवाओं और बच्चों के लिए कार्यरत जाने-माने एनजीओ (गैर सरकारी संगठन) दीपालय के साथ फ्लिपकार्ट फाउंडेश ने एक नई पहल के लिए हाथ मिलाया है। इस पहल के जरिए समाज के कम सुविधा प्राप्त वर्ग की युवतियों तथा महिलाओं को सशक्त एवं समर्थ बनाया जाएगा। प्रोग्राम के तहत् छ सौ से अधिक युवतियों एवं महिलाओं को ऐसी जरूरी वोकेशनल स्किल्स दी जाएंगी जो उन्हें आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बना सकें और साथ ही उन्हें अपने द्वारा कार्य स्था्पित करने के लिए भी प्रोत्सांहित भी करें। इस तरह यह पहल इन युवतियों एवं महिलाओं को आजीविका का सतत जरिया उपलब्ध कराएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.