पल्स पोलियों अभियान में पर्याप्त मात्रा में नहीं खुले विना बूथ वाले विद्यालय, क्या होगी जांच?

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बांदा। सघन पल्स पोलियो अभियान की सायंकालीन बैठक का आयोजन नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महुआ मे डॉक्टर सतेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी महुआ के प्रतिनिधि के रूप में आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी,पूर्णिमा श्रीवास्तव सीनियर सुपरवाइजर आई सी डी एस विभाग सेक्टर एमओ- डाक्टर आई पी वर्मा, सभी सुपरवाइजर नितेश, श्रीमती शशिकला ,रवि मिश्रा, प्रवीन कश्यप बीपीएम, मनोज, सुरेंद्र सिंह पाल, रतनलाल, फूलचंद्र यादव, ,अशोक कुमार डब्ल्यू एच ओ आदि उपस्थित रहे।बैठक में चर्चा हुई कि- सभी सुपरवाइजर को आदेशित किया गया, कि समय से अपने अपने क्षेत्र में विजिट करें।समय से अपनी रिपोर्ट जमा करें।
सुपरवाइजरों ने बताया कि बूथ वाले दिन बिना बूथ वाले विद्यालय पर्याप्त संख्या में नहीं खुले और न खुलने वाले विद्यालय के शिक्षकों द्वारा सहयोग नहीं किया गया-जाँच कराइये। मौखिक रूप में शिक्षा विभाग के रामकृष्ण अवस्थी ने अवगत कराया कि हमारे संभवतः सभी विद्यालय खुले हैं और सभी ने सहयोग किया है।
टीम 7- 9 -3 मनीटर किया।जिसमें टीम नंबर 7 मे रिपिट एक्टीविटी पाई गई।हाऊस नंबर 7-23 मे अनुमार्क नंबर पडा नहीं मिला।
ट्राजिट टीम नंबर एक खुरहण्ड स्टेशन ने काम नहीं किया।। उपरोक्त कार्यवाही पश्चात आज बैठक समाप्त हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.