गंगा दशहरा के उपलक्ष्य में ब्रह्मराष्ट्र एकम की तरफ से मनाया गया मां गंगा का प्राकट्य महोत्सव ,मां गंगा को लगे छप्पन भोग।

रोहित सेठ

 

 

 

वाराणसी। आज गंगा दशहरा के उपलक्ष्य में वैश्विक स्तर की सनातनी संस्था ब्रह्मराष्ट्र एकम के तत्वावधान में मां गंगा का द्वितीय प्राकट्य महोत्सव मनाया गया। ज्ञातव्य हो कि इस संस्था द्वारा पिछले वर्ष भी मां गंगा का प्राकट्य महोत्सव मां गंगा को चुनरी मनोरथ व छप्पन भोग लगे थे। ब्रह्मराष्ट्र एकम के संस्थापक डॉ सचिन सनातनी लगातार सनातन धर्म को आगे बढ़ाने हेतु धर्म से संबंधित निरंतर कुछ न कुछ कार्य करते रहते हैं। जिससे समाज में एकता व अखंडता बनी रहे। सभी जाति व संप्रदाय के लोग एक जुट रहें और साथ मिलकर धर्म संस्कृति को बढ़ावा दे रहे है साथ में कोई भी आपस में भेदभाव या ईर्ष्या न करे ऐसे सौहार्द के साथ निरंतर कार्य कर रहे है।

प्रातः मां गंगा की विधि विधान से पूजन कर चुनरी अर्पण कार्य सैकड़ों माताएं बहनें मिलकर उन्हें श्रद्धा सुमन कर अर्पित किया। तत्पश्चात सांयकाल में पुनः मां गंगा का पूजन कर ठाकुर जी की कृपा ध्यान से छप्पन भोग लगा कर सभी श्रद्धालुओं को भोग प्रसाद रूप में हजारों भक्तगणों को वितरित किया गया। मध्य मध्य में मिश्रा बंधुओं द्वारा संगीत सुरो से सबका मन मोहा उसके बाद तिरुपति बालाजी से आए शास्त्रीय संगीत के माध्यम से श्रोताओं को अपने ओर आकर्षित किया। दैनिक गंगा आरती पश्चात हंशय यादव ने अपने संगीत से सबको मन मोहा, कर्मवीर की टीम ने अपने नाट्य नृत्य की शानदार प्रस्तुति से मां गंगा की अविरलता और पर्यावरण पर सुंदर संदेश दिया। फिर डॉ अमलेश शुक्ला ने सभी श्रोताओं को अपने संगीत से थिरकाया और मन मोहा। कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक पंडित सतीश चंद्र मिश्र रविंद्र नाथ मिश्र श्रीमती पुष्पा मिश्रा श्रीमती प्रिया मिश्रा श्रीमति रंजिता त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन युवा राष्ट्रीय कवि सूरज मणि ने किया।

ब्रह्मराष्ट्र एकम की तरफ से गंगारत्न से सम्मानित लोगो के नाम कुछ इस प्रकार हैं।

डॉ जगदीश पिल्लई विश्व रिकॉर्ड धारक।

महंत श्री शंकर पूरी जी महाराज अन्नपूर्णा मंदिर

राहुल सिंह प्रांतीय अध्यक्ष सेवा भारती।

मिश्र बंधु प्रयागराज

डॉ विजयनाथ मिश्र घाट वाक

डॉ सुरेशचंद्र शुक्ल प्रदूषण बोर्ड अधिकार

पदमश्री डॉ राजेश्वर आचार्य जी

वीरेंद्र निषाद केवट

अमृतेश शुक्ला आईएएस में चयनित।

शिवदत्त द्विवेदी समाज सेवा

मुख्य अतिथि के रूप में

अशोक तिवारी वाराणसी मेयर

दयाशंकर मिश्र दयालु

अंबरीश सिंह भोला

सांस्कृतिक कार्यक्रम में आने वाले लोग अभिनय आर्ट्स डांस परफॉर्मेंस मिश्र बंधु प्रयागराज

गंगा अवतरण ग्रुप काशी

हंशय यादव अमलेश शुक्ला धीरेंद्र पांडेय अंशुल पाठक सुजीत अधिकारी सूर्य प्रकाश राजू राजभर राजेश पांडेय संतोष कश्यप कुशल पाल रजनी जायसवाल रागिनी मौर्य आशीष शुक्ला कमलेश शुक्ला गोलू इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.