यातायात प्रभारी एवं एआरएम ने बस स्टैंड तिराहे पर बस ना रोकने को लेकर चालकों को दी सख्त हिदायत

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

बस स्टैंड तिराहे पर बस रुकने पर चालान की प्रक्रिया कल से शुरू

न्यूज़ वाणी इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के कुशल निर्देशन में एवं एसपी सिटी कपिल देव सिंह के मार्गदर्शन पर व सीओ सिटी अमित कुमार के नेतृत्व में आज रोडवेज बस स्टैंड पर बसों से जाम को लेकर यातायात प्रभारी एवं एआरएम ने चलाया विशेष अभियान।
आपको बताते चलें इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में एआरएम तथा यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह ने अपने हमराह के साथ बस स्टैंड तिराहे पर रोडवेज बसों को लेकर चलाया विशेष अभियान जिसमें बस बस चालक एवं कंडक्टर को कड़ी हिदायत देकर बताया गया कि आप लोग जो कि सवारी बस स्टैंड पर पहुंचती है उसी सवारी को आप बस में बैठल सकते हैं अथवा आने वाली बसों को भी सख्त हिदायत देकर कहा गया कि आप लोग बस स्टैंड तिराहे पर सवारियां नहीं उतार सकते अगर कोई भी बस स्टैंड तिराहे पर सवारी उतारते हुए या सवारी वैठाते हुए मौके पर वस पकड़ी जाती है तो यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाएगी चाहे वो बस किसी भी डिपो की हो यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह के साथ एआरएम एवं भारी भरकम यातायात पुलिस बल मौके पर मौजूद।

Leave A Reply

Your email address will not be published.