मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को बंद सुविधायें बहाल करने के सार्थक प्रयास करने के निर्देश – एस. राजलिंगम

रोहित सेठ 

 

 

 

वाराणसी।   एस राजलिंगम आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे।   जानकारी मिली कि अस्पताल में कई प्रकार की जांच नहीं की जा रही है जिसमें इंडोस्कोपी, ईको, आडियोमेट्री, हार्मोन टेस्ट आदि प्रमुख हैं।

जनता को किसी भी दशा में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलना चाहिए

जिलाधिकारी ने मौके पर सीएमएस को निर्देशित किया कि अस्पताल की सभी सुविधाएं बहाल करने के लिए ठोस प्रयास करें। जो मशीने निष्प्रयोज्य की जा चुकी है जिसमें ईको और आडियोमेट्री की नयी मशीनें मंगाने के लिए प्रस्ताव भेजें। अल्ट्रासाउंड के लिए रेडियोलॉजिस्ट डाक्टर नहीं होने की जानकारी पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से वार्ता कर दो ही घंटों के लिए सेवा देने हेतु आग्रह करें जिससे गरीब जनता को असुविधा न हो। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक नियमित डाक्टर की व्यवस्था नहीं है तब तक किसी मेडिकल स्टाफ को ट्रेनिंग दिला कर सेवायें बहाल करायें।

अस्पताल परिसर में स्थित पुलिस चौकी होने के बावजूद परिसर से दुपहिया वाहन की चोरी पर लोगों ने चिंता जताई जिसपर चौकी इंचार्ज को दो होमगार्ड और देने का आश्वासन दिया तथा और पुलिस स्टाफ के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता की बात कही। चौकी इंचार्ज को कड़ी निगरानी करने के साथ ही दलालों व अवांछनीय तत्वों की पहचान कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.