मेरी मौत का कारण मेरा चेहरा और बाल हैं, 25 साल के युवक ने की खुदकुशी

 

 

मेरी मौत का जिम्मेदार मेरा चेहरा है। मैं अपने चेहरे और बाल से परेशान हूं। मैं बहुत खराब दिखता हूं। अपनी मर्जी से आत्महत्या करने जा रहा हूं। हो सके तो मुझे माफ कर देना मां- मैं तेरा राजू।

इतना लिखकर नालंदा के 25 साल के विजय कुमार उर्फ राजू पुत्र जय नारायण लाल ने अपनी जान दे दी। भाई प्रमोद ने बताया कि वह अपने बाल और मुंह को लेकर परेशान रहता था। वह हमेशा कहता रहता था कि उसके चेहरे की सर्जरी नहीं हुई है। इसके कारण वह सुंदर नहीं दिखता है। मामला भागन बीघा ओपी क्षेत्र के पचासा गांव का है। राजू एकंगरसराय थाना क्षेत्र के एकंगरडीह गांव का रहने वाला था।

नालंदा में, विजय के भाई प्रमोद कुमार ने बताया कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। रांची में उसका इलाज चल रहा था। वह 3 दिन पहले बड़ी बहन के यहां पचासा गांव आया हुआ था। बुधवार सुबह उन्हें भांजे ने फोन कर बताया कि मामा ने फांसी लगा ली है।

सबसे छोटा था, शादी की बातचीत चल रही थी

विजय कुमार ई रिक्शा चलाता था। तीन भाइयों में वह सबसे छोटा था। छोटी बहन की 3 दिन पहले डिलीवरी हुई थी। इसी कारण वह बड़ी बहन बबिता देवी के यहां रहकर अस्पताल खाना पहुंचाने का काम करता था। युवक की शादी की बातचीत भी चल रही थी।

इधर मामले को लेकर भागन बीघा ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। हमें सूचना मिली थी कि युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द करा दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.