कबीर साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर 25वें वार्षिकोत्सव गंगा दशहरा पर भंडारे का आयोजन किया गया

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बांदा। शंकर नगर मोहल्ले के सत्यधाम बांदा आश्रम में 25 वां वार्षिकोत्सव जेष्ठ शुक्ल पक्ष दशमी “गंगा दशहरा” पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें ब्रह्मलीन श्रद्धेय पैसुनी राम भारतीय जी की प्रेरणा स्मृति में आयोजित भंडारा में सर्वप्रथम संरक्षक श्रीश्री 1008 श्री महंत मोहन दास महाराज जी सत्य कबीर आश्रम नौगवा ने कबीर साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित किया तत्पश्चात महंत संतों का स्वागत सम्मान करते हुए गायक कलाकार द्वारा कबीरी भजनों के माध्यम से ज्ञान रूपी गंगा का रसपान कराते हुए कबीर के बताए हुए सतमार्ग पर चलने को बताया तथा सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती कमला देवी कुटार ने भंडारे में आए हुए सभी संत महात्मा एवं श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए बताता की गंगा दशहरे पर्व पर परंपरागत तरीके से भंडारे एवं रात्रि जागरण का आयोजन विगत 25 वर्षों से सतगुरु कबीर साहब के आशीर्वाद से चल रहा है जिसमे सत्य कबीर आश्रम सिसोलर के महंत श्री कपिल दास जी महाराज, सत्य कबीर आश्रम नौगवा के महंत श्री मोहन दास जी महाराज, सत्य कबीर आश्रम मुरवल के महंत कपिल दास जी, महंत त्यागी दास जी सत्य कबीर कबीर आश्रम भरखरी, एवं चित्रकूट से अनेक संत महात्मा पधारते हुए अपनी वाणी से भक्तों का मार्गदर्शन करते है भंडारे में व्यवस्थापक समिति में मुख्य रूप से देवेंद्र भारतीय, योगेंद्र कुमार कोटार्या एडवोकेट, ज्ञानेंद्र कुमार, रामकृष्ण, धीरेंदनाथ, प्रतिभा भारती,उमा भारती की रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.