प्रदेश सरकार के खिलाफ राष्ट्रवादी कांग्रेस ने दिया धरना

फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी संविधान बचाव, देश बचाव आन्दोलन के तहत नहर कालोनी मे धरना प्रदर्शन करके सरकार के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए राज्यपाल के नाम सम्बोधित सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
शुक्रवार को नहर कालोनी मे पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की जिलाध्यक्ष फहमीदा बेगम की अगुवाई मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदेश अध्यक्ष डा0 रमेश दीक्षित ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पूरे तरह से विफल साबित हो रही है। कानून व्यवस्था व प्रदेश को अक्षम साबित हुए हैं पूरे प्रदेश मे बलात्कार, अपहरण, लूट , सरकारी कार्यालयों मे भ्रष्टाचार, पुलिस की मनमानी, रिश्वतखोरी चरम सीमा पर है जिस पर लगाम कसने मे मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ नाकाम साबित हो रहे हैं। ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सभी जनपदों मे धरना प्रदर्शन करके जनता को जागरूक करने का काम कर रही है। धरना के पश्चात राज्यपाल के नाम सम्बोधित आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपकर मांग किया कि बलात्कार, यौन शोषण की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगायी जाये। सरकारी विभागों के भ्रष्टाचार की गोपनीय जांच कराकर कार्यवाही किये जाने, गेहूं केन्द्रों मे बिचैलियों का संरक्षण देने वाले अधिकारियों को बर्खास्त किये जाने, नहरों माइनरों और रजबहों मे पानी छोड़े जाने, ओलावृष्टि आंधी व तूफान से किसानों को हुए नुकसान के लिए मुआयना कराकर उन्हें उचित मुआवजा दिलाया जाने जैसी मांगे सामिल रही। इस मौके पर प्रान्तीय महासचिव अरूण यादव, संजय दीप, रामसनेही, पूरन शर्मा, नौसाद खाॅन आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.