दीनापुर जल निगम निर्माण खंड के कर्मचारियों ने कढ़ी चावल बनाकर कार्यालय और कर्मचारियों को बेच कर अपना अनूठा विरोध दर्ज कराया। 

रोहित सेठ 

 

 

 

 

वाराणसी -जल निगम निर्माण खण्ड (वि0/यां०) दीनापुर में आज 7 वे दिन भी शान्ति पूर्ण तरीके से ठेकेदारों ने पी.सी. गुप्ता (युवराज) एवं सुरेश कुमार के नेतृत्व मे अपना धरना जारी रक्खा और समस्त ठेकेदारों ने संकल्प लिया की जब तक हमारी लंबित भुगतान नहीं होगा हम लोगो का धरना जारी रहेगा धरनारत ठेकेदारों ने आज पुनः जिलाधिकारी एवं मंडल आयुक्त से अपील की की आप लोग अगर इसका संज्ञान नही लेंगे तो जल निगम के संवेदनहीन अधिकारी हम लोगो को ऐसे ही प्रताड़ित करते रहेंगे आज धरना के दौरान उन कर्मचारियों ने जिनको हम ठेकेदार पिछले 10 माह से उनका वेतन नहीं दे रहे है आज धरना स्थल पर वही कर्मचारियों ने अपने परिवार का पेट काट के चंदा जुटाकर कढ़ी चावल बनाकर कार्यालय और कर्मचारियों को बेच कर अपना अनूठा विरोध दर्ज कराया। इस अवसर पर ठेकेदारों ने कहा कि इकाई में और भी मद में पैसे पड़े हुए है ऐसी स्थिति में अगर अधिशासी अभियन्ता चाहें तो पूर्व के अभियन्ताओं के तरह आपरेशन / मेंटेनेंस कार्य के भुगतान के लिए विशेष परिस्थितियों में धनराशि डायवर्ट करके हम सभी ठेकेदारों का भुगतान कर सकते है। अगर अधिशासी अभियन्ता ने ऐसा नहीं किया तो कल से सारे ठेकेदार 80 एम.एल.डी. से जुड़े समस्त संचालन के काम को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जायेगा। धरना और सभा की अध्यक्षता श्री सुरेश कुमार एवं संचालन पी.सी. गुप्ता (युवराज) धरना में सर्वश्री विजय प्रकाश दुबे, आर.पी. सिंह, प्रभाकर मौर्या, गुंजन सिंह, जफर जमील, आलोक सिंह, विरेन्द्र मौर्य, प्रद्युम्न सिंह सहित काफी लोग शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.