आपात अवधि में संघर्ष करने वाले लोकतंत्र सेनानियों को मिला सम्मान – परिवहन निगम की बसों में सीट रिजर्व कर लोकतंत्र सेनानी सीट लिखवाया जाये: डीएम
फतेहपुर। आपातकाल अवधि 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 के दौरान लोकतंत्र की रक्षा के लिए सक्रिय रूप से संघर्ष कर कार्यकलापों में भाग लेने के लिए मीसा/डीआईआर के अधीन कारागार में निरुद्ध किये गए लोकतंत्र सेनानियों को जिलाधिकारी श्रुति ने माला पहनाकर व मिष्ठान देकर परिचय पत्र वितरित किए।
उन्होंने कहा कि रोडवेज परिवहन विभाग की बसों में लोकतंत्र सेनानियों की सीट रिजर्व करते हुए लोकतंत्र सेनानी सीट लिखवाये जाने के निर्देश एआरएम रोडवेज और एआरटीओ को दिए। उन्होंने लोकतंत्र सेनानियों से उनका कुशलक्षेम जाना और उनकी समस्याओं को सुनते हुए कहा कि यदि किसी को कोई समस्या है तो जनता दर्शन के दौरान अवगत करायें जिससे समस्या का नियमानुसार प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जा सके। सम्मानित होने वाले लोकतंत्र सेनानी/आश्रितों में विमल सिंह पुत्र नरायण सिंह निवासी लदिगवां, गंगाराम पुत्र शिवबोधी उर्फ शिवबोधन निवासी यासीनपुर थाना हुसेनगंज, ननकू पुत्र सत्यनरायण निवासी सहनीपुर थाना हुसेनगंज, जमील पुत्र सर्फुद्दीन निवासी ललौली थाना ललौली, हीरालाल गुप्ता पुत्र राधेश्याम गुप्ता निवासी खागा तहसील खागा, मोतीलाल पुत्र कंधईलाल निवासी तुलसीदासपुर तहसील खागा थाना हथगाम, रघुबीर प्रसाद पुत्र रामगोपाल निवासी विजयीपुर थाना किशनपुर, किशनपाल सिंह पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी विजयीपुर थाना किशनपुर, रामलाल पुत्र जुगुल किशोर निवासी खजुरिहापुर ऐरायां थाना खागा, जागेश्वर पुत्र तेजवा निवासी ओरहा थाना खखरेरू, छेदीलाल पुत्र रामलाल निवासी तुलसीदासपुर थाना हथगाम, बनवारीलाल पुत्र अमृतलाल निवासी बेलाई थाना खखरेरू, मो0 अबूबकर उर्फ शहजादे पुत्र मो० उस्मान निवासी कोतला थाना हथगाम, मो0 अजहर बेग पुत्र मजहर बेग निवासी चकहैबतपुर थाना बिन्दकी, छेदीलाल पुत्र जगन्नाथ निवासी अजमतपुर थाना ललौली, रामभवन पुत्र राम किशोर निवासी अजमतपुर थाना ललौली, नवल किशोर पुत्र रामकृष्ण निवासी अमौली थाना चांदपुर, गंगा प्रसाद उर्फ दीपक पुत्र रामबली निवासी अमौली थाना चांदपुर, विजयपाल पुत्र रामपाल निवासी अजमतपुर थाना ललौली, लवकुश कुमार मिश्रा पुत्र सेवानन्द मिश्र निवासी बंथरा जहानाबाद, उमेश चन्द्र श्रीवास्तव पुत्र स्वव बद्री विशाल श्रीवास्तव निवासी ग्राम व पो० विजयीपुर थाना किशनपुर, शान्ती देवी मिश्रा पत्नी स्व0 रामकिशोर मिश्र निवासी मो० कृष्णबिहारी नगर जिला फतेहपुर, गोमती देवी पत्नी स्व. जब्बर सिंह निवासी ग्राम गढी थाना गाजीपुर, रमेश प्रसाद पुत्र जयनारायन द्विवेदी निवासी ग्राम अजमतपुर थाना ललौली, गुलाब सिंह पुत्र रामपाल सिंह निवासी एकौरा थाना किशनपुर, मूलचन्द्र पुत्र बिन्दा प्रसाद निवासी कुँवरपुर थाना मलवॉ, रैसुनिशा पत्नी स्व० मो० मुस्ताक हुसैन निवासिनी ग्राम कोतला थाना हथगाम, शान्ती देवी पत्नी स्व0 गुरू प्रसाद निवासी महमूदपुर थाना बिन्दकी, पुष्पा सिंह पत्नी स्व0 करन सिंह, निवासी पुरइन तहसील खागा हाल पता-1183/788 मुट्ठीगंज प्रयागराज, राधा साहू पत्नी स्व० श्यामलाल साहू निवासी सुपर मार्केट खागा, कमला देवी पत्नी स्व. भैंरो प्रसाद निवासी सुल्तानपुर घोष शामिल रहे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक सहित लोकतंत्र सेनानी उपस्थित रहे।