ग्राम अटूटा में निकाली भव्य कलश शोभायात्रा,माता के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

 

न्यूज वाणी ब्यूरो

 

हापुड़। बुधवार को विकासखंड क्षेत्र सिभांवली के ग्राम अटूटा में महिलाओं द्वारा 17 वीं कलश शोभयात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली गई। आपको बता दें कि गांव में वर्ष 2006 में मां शेरावाली के मंदिर की स्थापना हुई थी जिसमें आज के दिन ही उनकी मूर्ति की स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा की गई थी,जिसके बाद प्रत्येक वर्ष माता के जन्मदिवस के रूप में गांव की महिलाओं द्वारा बडे ही हर्षोल्लाष के साथ कलश यात्रा निकालकर भव्य आयोजन किया जाता है। महिलाओं ने कहा कि इस दिन गांव की सभी महिलाएं बड़ी संख्या में एकत्रित होकर गाजे-बाजे के साथ बड़े ही धूमधाम से मां के गीत भजनों पर झूमकर नृत्य करते हैं एवं पूरे गांव में भव्य शोभयात्रा निकाली जाती है। कार्यक्रम का समापन मां शेरावाली मंदिर में पहुंचकर होता है जहां मां शेरावाली के चरणों में मस्तक झुका कर आमजन की खुशहाली व उन्नति के लिए प्रार्थना की जाती है एवं रात्रि में भजन कीर्तन का आयोजन भी किया जाता है माता रानी की विशेष कृपा सभी भक्तजनों पर बनी रहे ऐसी सभी कामना करते हैं। यात्रा के दौरान ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह स्टाल लगाकर राहगीरों को मीठा शरबत भी पिलाया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर ग्राम प्रधान वीरेंद्र उर्फ बंटी पाल नरोत्तम सिंह हिम्मत सिंह गुरजीत सिंह गुरदेव सिंह राजेंद्र सिंह पत्रकार दिनेश लाला राजू लाला विनोद लाला नरेश वीर विजेंद्र सेठ महेश चंद वीरेंद्र कोरी प्रशांत सिंह पत्रकार जितेंद्र मास्टर जी लाखन सिंह गजपाल सिद्धार्थ गौतम पत्रकार संजीव आलोक और सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.