किसानों को उचित मुवाबजा मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा-शशिप्रताप सिंह 

रोहित सेठ 

 

 

 

वाराणसी।  बैरवन ग्राम रोहनिया मोहनसराय  में विगत दिनों किसानों पर हुए लाठीचार्ज महिलाओ बच्चों पर जुल्म सितम तथा बेकसूर किसानों पर मुकदमा कर जेल भेजे जाने के खिलाफ राष्ट्रीय समता पार्टी नेप कांग्रेस पार्टी अपना दल कमेरवादी के कार्यकर्ता किसान संघर्ष समिति के बैनर तले सर्व दलीय धरना प्रदर्शन शास्त्रीघाट वाराणसी में दिया तथा अम्बेडकर प्रतिमा तक मार्च निकालकर शपथ लिया गया कि अब किसानों की मांग की लड़ाई आरपार की होगी जब तक किसानों को 21013 जमीन अधिग्रहण के हिसाब से मुवाबजा नही मिलेगा तब तक उनकी जमीन छीनने नही देंगे।

मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व पूर्वांचल अध्यक्ष कांग्रेस अजय राय जी विशिष्ट अतिथि रासपा संयोजक शशिप्रताप सिंह रहे संचालन हरीश मिश्रा बनारस वाले मिश्रा जी ने किया नेतृत्व किसान संघर्ष समिति के मुख्य संयोजक विनय शंकर राय मुन्ना तथा संयोजक गगन प्रकाश यादव ने किया

मुख्य रूप से उपस्थित रासपा

प्रदेश अध्यक्ष रामबचन यादव कांग्रेस प्रवक्ता संजीव सिंह कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल रासपा जिलाध्यक्ष विजय सोनकर रासपा प्रदेश सचिव गुलाब राजभर रासपा प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह पटेल अमलेश पटेल शिवकुमार सिंह दिलीप पटेल उमेश मौर्या सैंकड़ो महिलाये सैकड़ो किसान मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.