जिले में 1 जून से 30जून तक चलेगा विशेष बालश्रम उन्मूलन अभियान : एसपी अभिनन्दन

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बांदा। बालश्रम की रोकथाम हेतु शासन द्वारा चलाया जा रहे बालश्रम उन्मूलन अभियान के क्रम में 01 जून 2023 को थाना AHTU, थाना GRP, थाना RPF, श्रम विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं जन साहस संस्था की संयुक्त टीम द्वारा बालश्रम की रोकथाम से संबंधित अभियान रेलवे स्टेशन बाँदा में चलाया गया । अभियान के दौरान स्टेशन पर लाउड स्पीकर द्वारा बालश्रम न कराने हेतु प्रचार प्रसार किया गया तथा स्टेशन पर एवं स्टेशन के बाहर मौजूद सभी दुकानों की चेकिंग की गयी, चेकिंग के दौरान कोई भी बच्चा बाल श्रम करते हुये नहीं पाया गया| अभियान के दौरान सभी दुकानदारों को बालश्रम न कराने हेतु जागरूक किया गया तथा दुकान मालिकों को हिदायत दी गयी कि किसी भी दशा में बाल श्रम न कराया जाये अगर कोई भी दुकानदार बालश्रम कराते हुये पाया गया तो दुकान मालिक के विरुद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी| अभियान के दौरान थाना AHTU से निरीक्षक अखिलेश प्रताप सिंह, आरक्षी प्रशांत यादव, थाना GRP से निरीक्षक योगेंद्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक जयकरन सिंह, मुख्य आरक्षी जितेन्द्र सिंह, RPF से निरीक्षक देवनारायण कसाना, उपनिरीक्षक अतुल कुमार, श्रम विभाग से मुस्तकीम, जिला बाल संरक्षण इकाई से राजीव सिंह एवं जन साहस संस्था से सुशील कुमार मौजूद रहे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.