पिता के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए बेटे ने मुख्यमंत्री से हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की लगाई गुहार
मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ
जसपुरा/बांदा। जसपुरा पुलिस पर पैसा लेकर तथा राजनीतिक दबाव के चलते कार्यवाही ना करने का पीड़ित ने लगाया आरोप।
बीते दिन जसपुरा थाना क्षेत्र के गडरिया मजरा खैरी में एक अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ में लटका शव मिला था। जिस पर जसपुरा पुलिस को परिजनों ने सूचना दी थी तभी पुलिस व उच्च अधिकारियों के मौके में पहुंचने के बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया था। मृतक के लड़के संदीप की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था जिसका अपराध संख्या 31/ 23 धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था जिस पर मृतक के लड़के ने प्रार्थना पत्र में 4 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के लड़के संदीप ने 29 मई को दुबारा लखनऊ में मुख्यमंत्री जी के जनता दरबार में प्रार्थना पत्र देकर दरोगा पर आरोप लगाते हुए बताया कि पीड़िता के पिता की 10 मार्च 2023 को रात्रि में मारपीट कर फांसी में टांग दिया था जिसकी हत्या की गई थी और मारने वाले व्यक्ति पैसे वाले व प्रभावशाली व्यक्ति हैं जिस कारण पीड़ित को न्याय नहीं मिल पा रहा और थाने के दरोगा पर आरोप लगाया है की अपराधियों को छोड़ दिया गया है। पिता के पैर टूटा था और दाएं पैर से खून बह रहा था और रगड़ने के निशान थे। लेकिन पीड़ित को न्याय नहीं मिल पा रहा है जसपुरा थाना पुलिस पैसे में बिक गई है जिसके कारण पिता के मरने वाले हत्यारों को पुलिस का खुला संरक्षण प्राप्त है और पीड़ित संदीप को लगातार धमकियां मिल रही है सुलह समझौता करने के लिए वही थाना प्रभारी पर आरोप लगाया है कि राजनीतिक वा पैसे के दम पर कारवाही नहीं कर रहे और थाना प्रभारी का कहना कि अगर एप्लीकेशन ज्यादा दिए तो तुमको भी उसमे मुलजिम बना दूंगा पीड़ित ने मुख्यमंत्री कार्यालय में पहुंच कर सक्षम अधिकारी से जांच कराने की मांग करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी मांग की है। जब पूरे मामले की जानकारी जसपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक से ली गई तो उनके द्वारा अपना फोन ही नहीं उठाया।