वाराणसी एयरपोर्ट के टॉयलेट से सोने के 16 बिस्किट मिले इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.1 करोड़ रुपए आंकी है

 

 

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाराणसी में शुक्रवार की सुबह को शारजाह की फ्लाइट लैंड होने के बाद वेटिंग लाउंज के टॉयलेट से सोने के 16 बिस्किट बरामद हुए। सफाई कर्मचारी को टॉयलेट में पैकिंग मिली तो उसने कस्टम विभाग को इसकी सूचना दी। कस्टम टीम ने खोला तो सोने के 16 बिस्किट मिले। इसका वजन करीब 2 किलोग्राम के करीब था। यात्रियों की तलाशी और सीसीटीवी फुटेज देखे गए लेकिन सोने को लाने वाले की पहचान नहीं हो सकी। कस्टम के अनुसार इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.1 करोड़ रुपए आंकी गई।

 

गुरुवार रात शारजाह से वाराणसी एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान IX-184 की लैंडिंग हुई। विमान से क्रू मेंबर और यात्रियों का सामान एयरपोर्ट लाउंज में लाया गया। इसके बाद एयरपोर्ट अथारिटी और सीआईएसएफ की मौजूदगी में कस्टम विभाग की टीम ने शारजाह से आए यात्रियों की जांच की। स्कैनर में एक यात्री के सामान पर बीप बजने के बाद बैग खोला गया। हालांकि उसमें इलेक्ट्रानिक आइटम निकला। इसके अलावा जांच में किसी के पास से कोई अवैध सामग्री नहीं बरामद हुई। यात्रियों की रवानगी के बाद वेटिंग लाउंज के टायलेट को क्लीन करने सफाई कर्मी आया।

 

सफाई के दौरान उसे एक संदिग्ध काले रंग का पैकेट दिखाई दिया। इसे टायलेट सीट के पीछे छिपाकर रखा गया था। सफाई कर्मी ने उस पैकेट को निकाला तो वह भारी लगा। इसके बाद उसने अधिकारियों को जानकारी दी। काले रंग की इस पालिथीन में सोने के 16 बिस्किट बरामद हुए। इनका वजन 1866 ग्राम निकला। जांच में पता चला कि बरामद सोना विदेशी है और शारजाह से ही लाया गया है। सोने को जब्त कर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर संबंधित यात्री के बारे में पता लगाया जा रहा है। अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि एयरपोर्ट के वेटिंग लाउंज के टायलेट से एक काले रंग का पैकेट बरामद हुआ है। इसमें करीब 16 सोने के बिस्किट मिले हैं।

 

कस्टम विभाग के अफसरों के अनुसार वाराणसी एयरपोर्ट पर शारजाह के यात्रियों से कई बार सोना बरामद हो चुका है। उन सभी के खिलाफ केस दर्ज कर कठोर कार्रवाई भी की गई है। पिछले दिनों एक मार्च को एयरपोर्ट पर 1 करोड़ 22 लाख का अवैध सोना पकड़ा गया था। इस सोने की तस्करी शारजाह से वाराणसी आने वाली फ्लाइट इंडिया एक्सप्रेस आईएक्स-184 से की गई थी। फैजाबाद निवासी राम चंदर सोने को अंडरगारमेंट्स में लेकर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा था, जहां कस्टम विभाग ने उसे जांच के दौरान पकड़ लिया था।

 

22 जुलाई को शारजाह से वाराणसी पहुंचे विमान यात्री से कस्टम विभाग की टीम ने 1.21 करोड़ रुपए का सोना बरामद किया था। सोने की 20 सिक्के को यात्री ने ब्लैक टेप से चिपकाकर अपने कमर के नीचे छिपाया था। 2334 ग्राम सोना 1.21 करोड़ का था। इसके बाद 08 अगस्त 2022 में भी एक तस्कर सोने के साथ गिरफ्तार हुआ था। 28 फरवरी को यात्री ने अपने जांघों के बीच 2 किलो 176 ग्राम सोना चिपकाया था जिसे पकड़ लिया गया। इसके अलावा लगभग हर माह वाराणसी सोने की बरामदगी होती रहती हे।

 

कस्टम आयुक्त लखनऊ वेद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि दरअसल शारजाह में यूपी के कई जिलों के मजदूर काम के सिलसिले में जाते हैं। तस्कर यहां के मजदूरों पर ध्यान रखते हैं, जैसे ही पता चलता है कि कोई मजदूर घर जाना चाहता है, तो उससे संपर्क करते हैं और उसे फ्लाइट के टिकट का खर्चा देने का लालच देकर सोने की तस्करी करवाते हैं। पकड़ा गया तस्कर यानी यात्री भी इसी मजबूरी का शिकार हुआ है। उन लोगों ने कहा कि जब तुम एयरपोर्ट से बाहर निकल जाओगे तो बाहर हमारे आदमी मिल जाएंगे, वह यह पैकेट ले लेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.