370 ग्राम पंचायतों को CM योगी ने किया पुरस्कृत और 3145 ग्राम पंचायत सदस्यों को दिया लैपटॉप

 

उत्तर प्रदेश की 370 ग्राम पंचायतों को शुक्रवार को CM योगी ने पुरस्कृत किया। मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत पुरस्कृत की गई ये वे ग्राम पंचायतें हैं जिनकी सूरत बदली है। योजना के तहत वर्ष 2022-23 में मुजफ्फरनगर को छोड़कर हर जिले में चयनित की गई 5-5 ग्राम पंचायतों को पुरस्कार की राशि दी गई। यह धनराशि ग्राम निधि के बजट के अतिरिक्त है, जो उस ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में खर्च की जाएंगी।

3145 ग्राम पंचायत सदस्यों को CM योगी ने लैपटॉप दिया। इस दौरान CM योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और राज्य ग्राम विकास मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम मौजूद रहे।

 

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, “मुख्यमंत्री ने इन 6 वर्षों में लोगों की सोच बदली है। उत्तर प्रदेश जिस हालत में मिला था, आज मॉडल के रूप में उभर कर दुनिया के सामने कितना स्थापित हो गया, यह आसान बात नहीं। ग्राम पंचायतों में कन्वेंशन सेंटर लगने जा रहा है, जिसके लिए सरकार राशि भी दे रही है और सब्सिडी भी दे रही है। ये सम्मान बहुत ही ज्यादा प्रेरणादायक है। यहां पर जितने भी लोग बैठे हैं, वह यह महसूस करते होंगे कि अगले वर्ष हमें भी इसी तरह से इनाम मिले और सम्मानित किया जाए। हमारी नई योजना हर घर जल आ रही है, जिससे सभी को शुद्ध पीने का पानी मिलेगा।”

 

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “आज का दिन ग्राम पंचायतों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस बात को लेकर प्रसन्नता ऐसी है कि जो लोग कैलिफोर्निया में बैठे हैं और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, इसकी तारीफ कर रहे हैं। उसी समय कांग्रेस के एक नेता अमेरिका गए हैं और वह किस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। मैं उसकी निंदा करता हूं। अमेरिका में बसे भारतीयों का अभिनंदन करता हूं।” केशव ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना अमेरिका में उनकी बयानबाजी की निंदी की है।

 

प्रोत्साहन पुरस्कार की राशि से उन ग्राम पंचायतों को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा, जिनके पास सीमित बजट होता था लेकिन विकास कार्यों को पूरा नहीं कर पाते थे। ग्राम पंचायतों में गोशाला, कांजी हाउस की मरम्मत, सरल और अपशिष्ट पदार्थ प्रबंधन काम, ग्राम पंचायत की आय के स्रोत संबंधी काम, ग्राम पंचायत में पंचायत भवन न होने पर एक या दो कमरे का निर्माण, पंचायत भवन कार्यालय की स्थापना कराना, कंप्यूटर, प्रिंटर आदि खरीदना यह सभी वह काम रहे हैं जो पैसों की कमी के कारण पूरे नहीं हो पाते थे। जिन को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि काफी हद तक कारगर रहेगी।

 

पांच श्रेणियों में मिली पुरस्कार राशि

प्रथम आने वाली पंचायतों को 11 लाख रुपए।

द्वितीय आने वाली पंचायतों को 9 लाख रुपए।

तृतीय आने वाली पंचायतों को 6 लाख रुपए।

चतुर्थ आने वाली पंचायतों को 4 लाख रुपए।

पंचम आने वाली पंचायतों को 2 लाख रुपए।

 

मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अंतर्गत जहां एक तरफ ग्राम पंचायतों को प्रोत्साहन राशि दी गई तो वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत सदस्यों को भी लैपटॉप दिया गया। जिससे कि ग्राम पंचायत सदस्यों को भी इस तकनीक से जोड़ा जा सके। पंचायत संबंधी विकास कामों को आसानी से किया जा सके।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.