महाराष्ट्र के भायंदर में समुद्र तट पर एल्फा कंपनी के ट्रैवल बैग में मिली महिला की सिर कटी लाश, हाथ पर है त्रिशूल और ॐ के निशान

 

महाराष्ट्र के भायंदर में एक महिला का सिर कटा शव बरामद हुआ है। दरअसल, भायंदर के पश्चिम के उत्तान इलाके में समुद्र तट पर एक एल्फा कंपनी के ट्रैवल बैग में एक महिला की सिर कटी लाश मिली है। शव शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे बरामद किया गया। शव मिलने की जानकारी मिलते ही उत्तान सागरी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

बैग में 25 साल की महिला का शव है, जिसका सिर नहीं है। महिला का शव दो हिस्सों में बंटा हुआ है। शव के हाथ पर त्रिशूल और ॐ के निशान बने हुए हैं। शव से भरा बैग पानी में बहकर आया है या कोई फेंक कर गया है, इसकी जांच उत्तान सागरी पुलिस कर रही ह

महिला लाल रंग की टी-शर्ट और हरे रंग की लेगिंग पहनी हुई है। पुलिस लोगों से गुजारिश कर रही है कि कोई इसे पहचानता हो तो उत्तन पुलिस से संपर्क करें। लोगों से अपील की गई है कि महिला का कोई वारिस, रिश्तेदार या मित्र मिले, तो क्राइम ब्रांच एमबीवीवी से संपर्क करें।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.