जिला वन अधिकारी बाँदा ने अपने आवास पर आक्सीजन बाबा को सप्रेम भेंट किया रूद्राक्ष का पौधा

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बाँदा।आक्सीजन बाबा रामकृष्ण अवस्थी ने जिला वन अधिकारी बाँदा संजय अग्रवाल के आवास पर किया शिष्टाचार मुलाकात ।काफी देर तक प्रकृति पर्यावरण पर हुई, सारगर्भित चर्चा।प्रकृति की अनदेखी भविष्य में पडेगी हम सबको भारी, प्रकृति का संरक्षण हम सब की जिम्मेदारी।वृक्षों की तुलना पुत्रों के समान की गई है।इन्हें तैयार करना आसान नहीं ,शुरुआत में बच्चों की तरह ही इनका लालनपालन जरूरी।संजय अग्रवाल वास्तव में अपने पद के दायित्वों को निभाने में रहे सफल, आपने वन संरक्षण में लगाया पूरा ध्यान और खपा दिया अपना पूरा जीवन।आक्सीजन बाबा ने बताया कि पेड पौधों से वर्तमान व भावी पीढ़ी को शुद्ध जलवायु मिलने के साथ साथ हमे मोक्ष की भी प्राप्ति होती हैं क्योंकि हमारे लगाए हुए पेड पौधों पर पशु पक्षियों को आश्रय मिलता है और फलों को खाकर अपनी क्षुधा मिटाते है।जिससे हमें पुण्य फल की प्राप्ति होती हैं और यही पुण्य फल हमारे मोक्ष मे सहायक होता है। आक्सीजन बाबा के अभियान गुठली बैंक व एक सदस्य- एक वृक्ष सहित घर घर तुलसी- हर घर तुलसी और सेहत का राज-मोटा अनाज के बारे मे हुई विस्तार से चर्चा।विदाई के समय आक्सीजन बाबा को जिला वन अधिकारी संजय अग्रवाल ने सप्रेम भेंट किया रूद्राक्ष का पौधा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.