अमृत सरोवर में चिन्हित तालाबों की करा लें सफाई: डीएम – मनरेगा जाब कार्ड धारकों का करायें आधार सीडिंग व वेरीफिकेशन
फतेहपुर। मनरेगा एवं अमृत सरोवर के कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने जनपद में मनरेगा के तहत कराये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि मनरेगा के तहत बनाये गए जॉब कार्ड धारकों के आधार सीडिंग एवं वेरीफिकेशन का कार्य अवशेष बचा है उसका कार्य शत प्रतिशत किया जाये। उन्होंने कहा कि जनपद में जो तालाब अमृत सरोवर के लिए चिन्हित किये गए हैं उनको माह-जून के अंत तक खुदाई/सिल्ट सफाई का कार्य करा लिया जाये। जिससे वर्षा के जल को संरक्षित किया जा सके और भूमिगत जल स्तर बढ़ सके। जनपद में मनरेगा के तहत कराये जा रहे कार्यों को गुणवत्तापूर्ण कराया जाये और कार्य की निगरानी बनाये रखने के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने कहा कि खेल का मैदान/कायाकल्प का कार्य शेष है उसको जल्द से जल्द पूरा कराया जाये। खंड विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा व संबंधित अधिकारी समय-समय पर मनरेगा के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करें साथ ही रिपोर्ट से अवगत कराये। एनएमएमएस पोर्टल पर फीडिंग शत प्रतिशत करायी जाये। खंड विकास अधिकारी अपने क्षेत्र के गौशाला में बनाये जा रहे वर्मी कम्पोस्ट खाद की ब्रांडिंग कराते हुए सही दर में बिक्री करायी जाये। इस अवसर पर डीसी मनरेगा एके गुप्ता, जिला उद्यान अधिकारी श्याम सिंह, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।