हाईवे पर कंटेनर बना आग का गोला

खागा/फतेहपुर। नेशनल हाईवे-2 पर कानपुर से वाराणसी जा रहे पेंट लदे कंटेनर में शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे कौशाम्बी जिले के कनवार गांव के समीप बार्डर में अचानक आग लग गई। जिससे वह धू-धू कर जलने लगा। चालक-परिचालक ने कूद कर किसी तरह से जान बचाई। केबिन में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। कौशांबी व फतेहपुर जनपद की दमकल गाड़ियों ने आग बुझाई। कंटेनर चालक के मुताबिक लाखों रुपये कीमत का पेंट आग में जल कर स्वाहा हो गया।
कंटेनर मालिक/चालक राहुल चौहान पुत्र अशोक चौहान निवासी शिवनगर थाना बिठूर जनपद कानपुर नगर ने बताया कि सुबह लगभग आठ बजे कानपुर-प्रयागराज पर कानपुर से वाराणसी जा रहे थे। कंटेनर में एशियन कंपनी का पेंट लदा हुआ था। कौशांबी जनपद के कनवार गांव के बार्डर पर पहुंचने से पहले ही केबिन में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। चालक और खलासी ने केबिन से कूदकर जान बचाई। आग की लपटों में घिरे कंटेनर के इंजन से धीरे-धीरे करके आग ने पूरे ट्रक को चपेट में ले लिया। खागा, फतेहपुर सदर, सिराथू व मंझनपुर से मौके पर दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं। कोतवाली प्रभारी अरुण चतुर्वेदी व पुलिस फोर्स ने यातायात को नियंत्रित रखते हुए कड़ी मशक्कत के बाद कंटेनर की आग बुझाने में सफलता हासिल किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.