मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ
बांदा।विकास खण्ड जसपुरा के अन्तर्गत अविरल जल अभियान की गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत जसपुरा, बरेहटा, डाडामऊ, नारायण, रामपुर, गलौली, पड़ोहरा तथा महबरा जिसकी अध्यक्षता कमशः श्रीमती सुनीता सिंह, श्रीमती उर्मिला निषाद श्री वरदानी प्रजापति श्रीमती दयावती यादव, श्री बृजेन्द्र सिंह, श्रीमती उषा शिवहरे व श्रीमती शब्बो बीबी (ग्राम प्रधान) स्थान पंचायत भवन समय लगभग 11:00 बजे जिसमें ग्राम पंचायत सचिव, पंचयत सहायक व ग्राम रोजगार सेवक एवं ग्राम पंचायत के सभी सम्मानित नागरिक उपस्थित रहें। जिसमें जल आंदोलन को जन आंदोलन के रूप में लोगो को बताया गया कि बाँदा की हर एक बूँद बाँदा के नाम करनी है और मनरेगा के तहत अमृत सरोवर तालाब मेडबन्धी, सोकपिट व रिचार्जपिट आदि कार्य करके जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सभी जनमानष को प्रेरित किया गया है। जिसमें शपथ कार्यक्रम प्रस्तावित करते हुए, जल है तो कल है का नारा दिया गया।