बगैर शिव भक्ति के प्रभु श्री राम की भक्ति जीव कभी नहीं पा सकता पूज्य संत बालक दास जी महाराज

 

रोहित सेठ

अखिल भारतीय सनातन समिति जैतपुरा द्वारा आयोजित मां बागेश्वरी देवी के प्रांगण में रामकथा के दूसरे दिन काशी के मानस वक्ता पंडित वेद प्रकाश मिश्रा कलाधर ने कहा कि इस घोर कलयुग में यदि जीव सुख एवं शांति चाहता है तो उसे प्रभु का सदैव स्मरण करना चाहिए क्योंकि बिना सत्संग के मनुष्य सदा विचलित रहता है इस अवसर पर पूज्य संत बालक दास जी महाराज ने शिव विवाह की वृहद चर्चा करते हुए कहा कि राजा हिमांचल के घर जब एक कन्या का जन्म हुआ तब उनकी धर्मपत्नी नैना देवी व राजा हिमांचल ने नारद जी से पूछा कि हे महर्षि, इस कन्या का गुण दोष तो बताइए तब नारद जी ने कहा कि सुयोग के वर्क के रूप में इस कन्या को प्रभु शिव प्राप्त होंगे ऐसा इस कन्या का विवाह का यही योग बन रहा है यह जानकर माता पार्वती ने घोर तपस्या कर भगवान शंकर से आशीर्वाद प्राप्त कर पानी ग्रहण संस्कार में अपने आप को शामिल कर महादेव जी की धर्मपत्नी बनने का सौभाग्य प्राप्त किया इस अवसर पर व्यासपीठ की आरती संजय गुप्ता ज्ञानचंद मौर्य डॉ अजय जायसवाल रवि प्रकाश जी जय शंकर गुप्ता छेदीलाल जी सुजीत कुमार मन्नूलाल ममता जी ज्योति प्रजापति डॉ अलका जायसवाल भैया लाल जायसवाल अभय स्वाभिमानी प्रमोद यादव राजेश सेठ ने की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.