अविरल जल अभियान कार्यक्रम का आयोजन

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बांदा। जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देशन में जनपद में चलाये जान रहे अविरल जल अभियान कार्यक्रम के दौरान जनपद के सभी विकास खण्ड केे ग्रामों में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत विकास खण्ड महुआ के ग्राम पंचायत मनीपुर, नंदवारा, प्रेमपुर, मऊ, गिरवा, खुरहण्ड, पैगम्बरपुर, मोतियारी, माधौपुर, गिरवा, हस्तम में अविरल जल अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त ग्रामों में जिला अर्थ सख्याधिकारी श्री संजीव कुमार बघेल, जल जीवन मिशन के अधिकारी, विकास खण्ड से खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार तिवारी, सहायक विकास अधिकारी रमेश चन्द्र गुप्ता, सहायक विकास अधिकारी आई०एस०बी० वीर सिंह, सम्बन्धित ग्रामों के ग्राम प्रधानगण, सचिव, ग्रामवासीगण, क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि उपस्थित रहे।
बैठक मे अविरल जल अभियान जल अभियान के तहत कराये जाने वाले कार्यों जैसे तालाबों का जीर्वोद्वार, मेडबन्दी, सोकपिट निमार्ण खेत तालाब निर्माण, वनीकरण के बारे में विस्तार से ग्रामवासियों को बताया गया। जलस्तर उठाने हेतु उक्त किया कलाप कराये जाये। तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत में जलदूत एव जलप्रहरी कुल 10 लोगो को चिन्हित किया जाये। ग्रामीणों में कार्य कराने की लालसा रही ग्रामीणो से जलशपथ भी करायी गई।
अविरल जल अभियान गोष्ठी के तहम ब्लाक कमासिन केे ग्राम सचिवालय ममसी खुर्द में मुख्य अतिथि ग्राम पचंायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान की उपस्थित में अविरल जल अभियान गोष्ठी के अन्तर्गत आये हुए अधिकारी/कर्मचारी जिसमेें ओंकारेश्वर प्रसाद ग्राम पंचायत सचिव ने जल संरक्षण, बन्धी निर्माण, सोकपिट निर्माण, खेत तालाब एवं अविरल अभियान के तहत चलाये जा रहे कार्यों एवं इनसे होने वाले लाभों की जानकारी करायी तथा ग्राम प्रधान श्री देवशरण यादव द्वारा जल संचयन की शपथ दिलायी गई एवं जल संरक्षण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।
विकास खण्ड बिसण्डा के ग्राम पंचायत मरौली, ग्राम पंचायत सिकलोढी, ग्राम पंचायत ओरन, ग्राम पंचायत चैसड़, ग्राम पंचायत कोनी में अविरल जल अभियान गोष्ठी का आयोजन किया गया तथा अविरल जल अभियान गोष्ठी में आये हुए अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा जल संरक्षण की जानकारी दी गयी। इसके साथ ही खेतों में मेडबन्दी, सार्वजनिक मेडबन्दी, सोकपिट, रिचार्ज पिट, खेत-तालाब आदि के महत्व को बताते हुए जल संरक्षण के लाभों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी करायी गयी।
विकास खण्ड जसपुरा में ग्राम पंचायत गौरी खुर्द, गाजीपुर, इछावर, नर्जिता, पिपरोन्दर व झंझरी में श्री पूनम सिंह, श्री राधेश्याम गुप्ता, श्रीमती ममता निषाद, श्री शिवदर्शन प्रजापति, मीरा गुप्ता, श्री मूलचन्द्र निषाद आदि की अध्यक्षता में क्रमशः श्री पूनम सिंह, श्री राधेश्याम गुप्ता, श्रीमती ममता निषाद, श्री शिवदर्शन प्रजापति, मीरा गुप्ता, श्री मूलचन्द्र निषाद कार्यक्रम सम्पन्न हुए, जिसमें ग्राम एवं खेत सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे, जिनको मनरेगा के तहत अमृत सरोवर, तालाब, मेडबन्दी आदि के बारे मेें जनमानस को प्रेरित किया गया तथा अविरल अभियान जल है तो कल है का नारा देते हुए सभी को जल संरक्षण सम्बन्धी शपथ दिलायी गयी। इसी प्रकार जनपद के अन्य विकास खण्डों के ग्रामों में भी अविरल जल अभियान सम्बन्धी कार्यक्रम सम्पन्न हुए तथा सभी को जल संरक्षण से होने वाले लाभों के बारे में अवगत कराया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.