तहसील दिवस शिकायत लेकर आई बुजुर्ग महिला की शिकायत का त्वरित किया गया समाधान

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बांदा। तहसील दिवस पर शिकायत लेकर आई बुजुर्ग महिला की शिकायत का किया गया त्वरित समाधान ।
आये दिन बेटे व बहू द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर तहसील सदर पर शिकायत लेकर आई थी बुजुर्ग महिला ।
शिकायत लेकर आई बुजुर्ग महिला के बेटे व बहू को तत्काल बुलाकर दी गई कड़ी हिदायत । पुनः प्रताड़ित करने पर कठोर कार्यवाही की दी गई चेतावनी । तत्पश्चात बुजुर्ग महिला को पुलिस द्वारा सरकारी वाहन से सकुशल छोड़ा गया घर ।

जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए आदेशों-निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 03.06.2023 को जनपद बांदा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस व राजस्व विभाग की टीमों द्वारा जन शिकायतों को सुन उनका निस्तारण किया गया । इसी क्रम में तहसील सदर पर आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल श्री आर0पी0 सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र डॉ0 विपिन कुमार मिश्र व क्षेत्राधिकारी नगर श्री गवेन्द्र पाल गौतम द्वारा जन शिकायतों को सुना गया । तहसील दिवस पर थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के दुर्गा बाजार की रहने वाली 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला शुकीर्तिन साहू पत्नी स्व0 नाथूराम साहू शिकायत लेकर आई थी । बुजुर्ग महिला की शिकायत थी कि वह विधवा है और अपने घर के एक कमरे में रहकर किसी तरह जीवन व्यतीत कर रही है लेकिन उसका बड़ा लड़का सुरेश साहू, बहू सुमन साहू व पोती नेहा साहू उसे घर से निकालने के उद्देश्य से उसके साथ मारपीट करते हैं और तरह-तरह से प्रताड़ित करते हैं और घर न छोड़ने पर जान से मारने की धमकी देते हैं । दिनांक 02/03.06.2023 की रात्रि में भी सभी लोग उसके साथ मारपीट किए । बुजुर्ग महिला की शिकायत पर तत्काल उसके लड़ेक सुरेश व बहू सुमन को तहसील बुलाया गया और उन्हे कड़ी हिदायत दी गई साथ ही बुजुर्ग महिला को आगे किसी भी तरह से प्रताड़ित करने पर कठोर कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई । तत्पश्चात बुजुर्ग महिला को पुलिस द्वारा सरकारी वाहन से उसके घर छोड़ा गया । बुजुर्ग महिला ने इस कार्यवाही पर सभी अधिकारियों को हृदय से धन्यवाद दिया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.