कबड्डी समर कैंप के चौथे दिन कबड्डी कोच कमल यादव के कबड्डी खिलाड़ियों ने मेडिकल कॉलेज को किया कबड्डीमय

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बाॅंदा।04 जून।सरदार बल्लभ भाई स्पोर्ट्स स्टेडियम बाॅंदा में संचालित कबड्डी समर कैंप में कबड्डी खिलाड़ियों की चहलकदमी न केवल स्टेडियम में अपितु स्टेडियम के बाहर भी चर्चा का विषय बनी है |आमजनमानस को खेलों से जोड़ने का जो अनूठा कार्य कबड्डी कोच कमल यादव द्वारा किया जा रहा है वह खेलो इंडिया तथा फिट इंडिया की विचारधारा को जून की तपिश में भी बल प्रदान कर रहा है| इसी क्रम में आज चतुर्थ दिवस कबड्डी समर कैंप के प्रशिक्षणार्थी रानी दुर्गावती राजकीय मेडिकल कॉलेज बांदा के प्रांगण में पहुॅंचे, यहाँ इन खिलाड़ियों का स्वागत मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो० (डा०) सुनील कुमार कौशल ने गर्मजोशी से करते हुये कबड्डी कोच कमल यादव तथा कबड्डी खिलाड़ियों के प्रयासों की भूरि- भूरि प्रशंसा की| प्राचार्य डा० सुनील कुमार कौशल ने राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ियों अलशिफा, शुभम मिश्रा तथा प्रियंका यादव की विशेष रूप से तारीफ करते हुये उन्हें बाकी कबड्डी खिलाड़ियों के लिए बांदा का आईकान बताया| इन खिलाड़ियों का मेडिकल कॉलेज में शानदार स्वागत करते हुये डा० सुनील कुमार कौशल ने अपने सिक्योरिटी आफिसर्स तथा सिक्योरिटी गार्ड की निगरानी में सम्पूर्ण मेडिकल कॉलेज परिसर का भ्रमण शानदार घोड़ों में बैठाकर किया| इस अवसर पर शेष कबड्डी खिलाड़ियों ने भी खेल कबड्डी ले पंगा के गगनभेदी नारों के साथ मेडिकल कॉलेज परिसर को गुंजायमान कर दिया| इसके पश्चात ये कबड्डी खिलाड़ी तिंदवारा गाँव पहुॅंचे जहाँ पूर्व कबड्डी खिलाड़ी राकेश पहलवान ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत लस्सी तथा छाछ से करते हुये कबड्डी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाऐं प्रदान की| इस अवसर पर रामप्रसाद पहलवान तिंदवारा, मोंटू निषाद, राकेश (सिक्योरिटी गार्ड सुपरवाइजर), रघुराज प्रताप सिंह , मेडिकल कॉलेज स्टाफ तथा ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे| प्रमुख पर्यावरणविद् आक्सीजन बाबा रामकृष्ण अवस्थी ने विश्व पर्यावरण दिवस के पूर्व दिवस पर सभी कबड्डी खिलाड़ियों तथा कबड्डी कोच कमल यादव की प्रशंसा करते हुये प्रति खिलाड़ी न्यूनतम एक पौधे के वृक्षारोपण का आह्वान किया है|

Leave A Reply

Your email address will not be published.