मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ
बांदा। वीरांगना झलकारी बाई जागृति मिशन चित्रकूट धाम मंडल बांदा के तत्वाधान में संत सम्राट सदगुरु कबीर साहब की जयंती समारोह शंकर नगर मोहल्ले के कमला भवन सभागार में बड़े धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाई गई सर्वप्रथम जागृति मिशन की संरक्षिका श्रीमती कमला देवी कुटार जी ने संत सम्राट कबीर साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए बताया कि कबीर का जन्म जेठ पूर्णिमा 1456, संवत काशी में हुआ था तत्पश्चात जागृति मिशन के जिलाध्यक्ष देवेंद्र भारतीय ने अपने उद्बोधन में बताया कि कबीर एक निर्गुण भक्ति धारा के प्रमुख संत थे तथा उन्होंने समाज में व्याप्त पाखंड अंधविश्वास कुरीतियों को अपनी सरल वाणी के माध्यम से दूर करने का साहसी कार्य करते हुए समाज सुधार के कार्य में अपना संपूर्ण जीवन लगा दिया साथ ही अपने दोहे,कथन से सभी समाज के लोगों का मार्गदर्शन करने काम किया जयंती समारोह में योगेंद्र कुमार कोटार्य एडवोकेट, ज्ञानेंद्र कुमार, रामकृष्ण, प्रतिभा भारती, उमा भारती, रितु देवी, सुमन देवी, कमलेश कुमारी, सत्य प्रकाश भारतीय, भानु प्रताप भारतीय, सूर्य प्रकाश भारतीय, अशोक कुमार, नीरज कुमार, कविता देवी, आरती देवी, वंदना देवी, आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।