पौधरोपण के साथ तीन दिवसीय पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ”शिव शक्ति सेवा फाउंडेशन ने महामृत्युंजय मंदिर में की साफ सफाई”पर्यावरण दिवस पर पौधों के संरक्षण हेतु क्यारियों की सफाई”
रोहित सेठ
वाराणसी। शिव शक्ति सेवा फाउंडेशन ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को महामृत्युंजय मंदिर प्रांगण से पर्यावरणीय साक्षरता कार्यक्रम का प्रारम्भ किया।इसके साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।अगले तीन दिनों तक विविध कार्यक्रम चलाए जाएंगे।संस्था की अध्यक्षा प्रीति रवि जायसवाल ने बताया कि बच्चों द्वारा कि मंगलवार को चित्रकला प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता व बुधवार को पर्यावरणीय साक्षरता रैली निकाली जाएगी।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमजनमानस को पर्यावरण के प्रति सजग करना है।इसी क्रम में महामृत्युंजय मंदिर प्रांगण के पिछले हिस्से में बने बगीचे में पौधरोपण किया गया।साथ ही लगे हुए पेड़-पौधों के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया व क्यारियों इत्यादि में पानी देकर व्यवस्थित करने का कार्य किया गया।इस कार्य मे शिवम अग्रहरि, रवि प्रकाश जायसवाल, सरस्वती, मिश्रा लोकेश, कंचन मिश्रा, नीतू नीलिमा विजय जी असुतोष आदि ने सहयोग किया।