मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ
नरैनी/बांदा। बरसण्डा मानपुर खदान में खनन माफिया पाल दे रहा खनन नीति को चुनौती
– खदान से रोजाना बड़ी तादाद में गुजरते हैं ओवरलोड वाहन
अवैध खनन के लिए कुख्यात बरसण्डा मानपुर का तथाकथित बालू माफिया पाल इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है जो
प्रशासन को लगातार चुनौती देता जा रहा है। लगातार अखबारों में अवैध खनन व परिवहन का प्रकाशन होने के बाद भी छुटभैये नेता पाल के काले मारनामे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। नरैनी क्षेत्र की निजी भूमि की बालू खदान बरसडा मानपुर में एक ओर जहां निर्धारित सीमांकन क्षेत्र के बाहर अवैध खनन का कार्य किया जा रहा है। तो वहीं खदान संचालक सहित पाल की सरपरस्ती में इस खदान में ओवरलोड वाहनो की भरमार बनी हुई है। लगातार इस खदान से दिनरात ओवरलोड बालू भरकर वाहनों की निकासी का दौर जारी रहता है। पाल के रसूख के आगे खनन महकमा सहित जिला प्रशासन भी बौना साबित होता नज़र आ रहा रहा है।
सूत्रों की माने तो छुटभैये नेता पाल के द्वारा लगातार ये कहा जाता है कि सबको हमने मैनेज कर लिया है। अब किसी की भी औकात नहीं है कि हमारी खदान की तरफ आंख उठाकर देख ले। वहीं सूत्र यह भी बताते हैं कि अवैध असलहों से लैस पाल और खदान संचालक के गुर्गे दबंगई के बल पर जबरन निर्धारित सीमांकन क्षेत्र से बाहर अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों के खेतो से जबरन बालू भरे ओवरलोड वाहनो को दिनरात गुजारा जा रहा है। यदि कोई इस बात का विरोध करता है तो पाल सहित खदान संचालक के गुर्गों के द्वारा उनको धमका कर शांत करा दिया जाता है। अब देखना यह है कि खनिज विभाग की सरपरस्ती में बरसण्डा मानपुर बालू खदान में मनमानी का दौर कब तक जारी रहता है।