आज 17 जिलों में अलर्ट, बेमौसम बारिश पर रिसर्च, प्रयागराज 43°C के साथ सबसे गर्म; 24 घंटे में तेज हवाओं से लखनऊ बदायूं में हादसे

 

यूपी के बदलते मौसम वैज्ञानिकों को रिसर्च के लिए मजबूर किया है। लखनऊ के केंद्रीय स्कूल में काम करने वाले मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुशील दुबे के मुताबिक, हमारी टीम मौसम में होने वाले अचानक बदलाव पर रिसर्च कर रही है। वहीं, मंगलवार को प्रदेश के 17 जिलों में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है।

पिछले 24 घंटे के आंकड़ों में लगातार चौथे दिन प्रयागराज 43°C के साथ सबसे गर्म रहा है। जबकि अयोध्या और नजीबाबाद शहर की रात 22°C के साथ सबसे ठंडी रहीं। तेज हवाओं की वजह से लखनऊ और बदायूं में हादसे भी हुए।

गर्मी के मौसम में गर्मी नहीं, बारिश बेमौसम हो रही
मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुशील द्विवेदी के मुताबिक, “बीते 30 सालों में ऐसा पहली बार हो रहा है कि एकाएक मौसम बदल रहा है। ठंड होने का पूर्वानुमान होता, लेकिन ठंड नहीं होती है। आखिरी के दिनों में ठंड पड़ रही है। तय समय पर बारिश नहीं हो रही है। गर्मी के महीने में बारिश हो रही है। फिलहाल, ग्लोबल वार्मिंग को इसकी मुख्य वजह माना जा रहा है। बाकी रिसर्च में सामने आएगा।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.