अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पम्प पर मारपीट व तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि बाइक सवार तीन युवकों ने पेट्रोल भराने के बाद पचास रुपए कम देने को लेकर विवाद किया। वहां मौजूद दो कार्मिकों से मारपीट कर ऑफिस में तोड़फोड़ की। पूरी वारदात पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। अलवर गेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट दी कि अजमेर फ्यूल्स के नाम से पेट्रोल पम्प है, जहां रिलॉयन्स पेट्रोलियम का रिटल का व्यवसाय करते हैं। रात साढे़ दस बजे हमारे दो कर्मचारी मोहित पुत्र पुनमचन्द निवासी आम का तालाब व भुपेन्द्र पुत्र पृृथ्वीराज निवासी आम का तालाब डयूटी कर रहे थे। इस दौरान 3 लड़के एक मोटरसाइकिल पर पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल भराने आए। उनके कहे अनुसार उनकी मोटरसाइकिल में पेट्रोल भर दिया गया व पैसे लिए। इसके बाद वे चले गए।
करीब 5-10 मिनट पश्चात वे पम्प पर वापस आए व गाली गलोच करते हुए झगड़ने लगे कि उन्हे 50 रुपए कम दिए। दोनों कार्मिकों की ओर से मना करने पर उनके साथ मारपीट की गई व पैट्रोल पम्प के ऑफिस पर तोड फोड की गई। जिसके कारण आफिस में रखे कम्प्युटर व प्रिन्टर आदि भी टुट गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई भवानी सिंह को सौंपी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।