समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट आये राशन डीलर – डीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या निस्तारण की उठाई मांग

फतेहपुर। जिले के राशन डीलरों की समस्याओं को लेकर कोटेदार संघ के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर समस्याएं गिनाने का काम किया। कोटेदारों का कहना रहा कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान न हुआ तो जून माह का राशन वितरण करने में असमर्थ होंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।
कोटेदार संघ के अध्यक्ष निर्मोही उमेश त्रिवेदी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में राशन डीलर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां डीएम को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर बताया कि राशन डीलर कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। कई बार आवाज उठाने के बावजूद उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जा रहा है। मांग किया कि माह जुलाई 2021 में खाद्यान्न का पैसा चालान द्वारा जमा कराया गया था। निःशुल्क वितरण कराया गया था लेकिन उसका भुगतान नहीं हुआ। माह नवंबर 2022 में खाद्यान्न का पैसा चालान द्वारा जमा कराया गया निःशुल्क वितरण भी हुआ लेकिन भुगतान नहीं हुआ। माह दिसंबर से माह मई 2023 तक का कमीशन का भुगतान भी कराया जाये। सिंगल स्टेप डिलीवरी पूर्णतः फेल है। शासन के आदेश की अवहेलना की जा रही है। इसलिए ठेकेदारों को निर्देशित कर खाद्यान्न दुकान तक पहुंचाने का सहयोग अपेक्षित है। खाद्यान्न पूर्ण मात्रा व बोरी का वजन सहित दिलाया जाये। ई-पास मशीन में वितरण के समय नेटवर्क की समस्या रहती है। 4-जी व सिम से संचालित कराया जाये। जिससे उपभोक्ताओं से विवाद की स्थिति न उत्पन्न हो। यूनिट जोड़ने व काटने का ऑप्शन पूर्ति निरीक्षक की आईडी से कर दिया जाये क्योंकि उसमें जिला पूर्ति अधिकारी की व्यस्तता के कारण इस कार्य में काफी विलंब होता है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का चावल जिन राशन डीलरों को प्राप्त कराया गया था उसका समायोजन कराया जाये। इस मौके पर राजेश, भारत, तरूण जायसवाल, सौरभ अग्रहरि, विनोद, विक्रम सिंह सेंगर, मानवेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.