फतेहपुर। मलवां थाना पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो व्यक्तियों को तमंचा-कारतूस के साथ ही गांजे की खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मलवां थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह अपने हमराही उपनिरीक्षक व सिपाहियों के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मलवां कैंची मोड़ के निकट किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से खड़े लल्लू पुत्र कल्लू निवासी बड़ी बाजार खजुहा थाना बिंदकी को एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। वहीं छोटू उर्फ सलमान पुत्र अब्दुल अजीज निवासी बकेवर सरांय थाना बकेवर हाल पता ओखरा कुंवरपुर थाना मलवां को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से एक किलो दो सौ ग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स व एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गये लल्लू के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में दस मुकदमें पंजीकृत हैं। वहीं छोटू के खिलाफ भी विभिन्न थानों पर नौ मुकदमें पंजीकृत हैं। दोनों शातिर किस्म के अपराधी हैं। दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राहुल कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक मनधीर सिंह, मुख्य आरक्षी ओम तिवारी, आरक्षी अतुल परिहार, अवनीश यादव, अवनीश कुमार, समीर शामिल रहे।
Prev Post