ब्यूरो संजीव शर्मा
एसएसपी द्वारा 5,000/- रुपये के पुरस्कार की घोषणा की गई है
न्यूज़ वाणी इटावा पुलिस द्वारा जिला कॉपरेटिव बैंक एवं डाकघर में चोरी करने वाले 02 शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार ।
कब्जे से नकदी, चोरी किये गये उपकरण एवं 01 अवैध छुरा बरामद ।
इटावा अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन,कानपुर व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना जसवन्तनगर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
दिनांक 27.04.2023 को कॉपरेटिव बैंक ब्रान्च मैनेजर इटावा सुजीत कुमार पुत्र रामसेवक निवासी गली न0 08 ऊसरा अड्डा रोड इटावा द्वारा थाना जसवन्तनगर पर बैंक से 04 मानीटर चोरी किये जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी, सूचना के आधार पर तत्काल थाना जसवन्तनगर पर मु0अ0सं0 104/2023 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया ।
दिनांक 05.06.2023 को पोस्टमास्टर उप डाकघर जसवन्तनगर इटावा मुकेश कुमार सक्सेना निवासी थाना जसवन्तननगर इटावा द्वारा थाना जसवन्तनगर पर उप डाकघर जसवन्तनगर से सी.पी.यू , मानीटर, प्रिन्टर, काउन्टिग मशीन एवं छाप मोहर आदि चोरी किये जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी, सूचना के आधार पर तत्काल थाना जसवन्तनगर पर मु0अ0सं0 132/23 धारा 457/380 पंजीकृत किया गया था । जिसमे उक्त दोनों घटनाओं के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा थाना जसवन्तनगर से पुलिस टीम का गठन किया गया ।
इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा लूट/चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 05/06/.2023 की मध्य रात्रि को थाना जसवन्तनगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत बस स्टैण्ड चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि उप डाकघर जसवन्तनगर से चोरी करने वाले दो व्यक्ति कचौरा नहर पुल के पास खडे हैं, सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना जसवन्तनगर पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों को कचौरा नहर पुल से समय 02.10 बजे गिरफ्तार कर लिया गया ।
पकड़े गये अभियुक्तों की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ जीतू के कब्जे से 01 अवैध छुरा बरामद किया गया जिसके प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहा । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि अप्रैल माह में उन्होंने जिला सहकारी बैंक से 04 मानीटर चोरी किये थे और उन्हें राहगीरों को सस्ते दामों में बेच दिया था और बताया कि दिनांक 04/05.06.2023 की रात्रि को दोनों ने मिलकर रेलमण्डी डाकघर से विभिन्न उपकरणों की चोरी की थी जिसको हम लोगों द्वारा कचौरा नहर पुल के पास झाड़ियों में छिपा रखा है । अभियुक्तों की निशादेही के आधार पर कचौरा नहर पुल के पास झाड़ियों से डाकघर से चोरी किया गया 01 सीपीयू , 03 मानीटर , 02 प्रिन्टर , 01 काउन्टिग मशीन, 01 इलैक्ट्रानिक तराजू आदि सामान बरामद किया गया ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जसवन्तनगर पर मु0अ0सं0 133/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया एवं पूर्व में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 104/23 धारा 380/457 भादवि एवं मु0अ0सं0 132/23 धारा 380/457 भादवि में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त के नाम 1.जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र शैलेन्द्र उर्फ पप्पू निवासी बी.एस.एन.एल एक्सचेन्ज के पास रेलमण्डी थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा उम्र 25 वर्ष जाति यादव
2.सुदामा पुत्र प्रमोद बाल्मीकि निवासी गुलाबबाड़ी थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा उम्र 19 वर्ष जाति बाल्मीकि
पंजीकृत अभियोग में 1.मु0अ0सं0 133/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा ।
आपराधिक इतिहास में
अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र शैलेन्द्र उर्फ पप्पू 1. मु0अ0सं0 104/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा
2. मु0अ0सं0 132/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा
3. मु0अ0सं0 133/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा
4. मु0अ0सं0 39/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा
5. मु0अ0सं0 102/21 धारा 60 आवकारी अधिनियम थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा
अभियुक्त सुदामा पुत्र प्रमोद बाल्मीकि 1. मु0अ0सं0 104/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा
2. मु0अ0सं0 132/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा
बरामदग किया हुआ सामान में
01. 01 अवैध छुरा 02. 01 सीपीयू 03. 03 मानीटर 04. 02 प्रिन्टर 05. 01 काउन्टिग मशीन 06. 01 इलैक्ट्रानिक तराजू 07. 01 पाइपरिन्च ( चोरी में प्रयुक्त किये गये )
08. 01 ब्लेड लोहे को काटने वाला 09. 01 पेचकश
10. 570/- रूपये नकदी
पुलिस टीम में निरीक्षक मुकेश कुमार सोलंकी प्रभारी निरीक्षक थाना जसवन्तनगर , उ0नि0 कपिल चौधरी , उ0नि0 करनवीर सिंह , का0 उमेश चौधरी , का0 प्रमोद कुमार , का0 रामरतन , का0 दानिश मोहम्मद