“चित्रकला प्रतियोगिता से पर्यावरण संरक्षण का संदेश”

रोहित सेठ

 

 

 

 

वाराणसी।  पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से शिव शक्ति सेवा फाउंडेशन द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।मंगलवार को चेतगंज स्थित सेनपुरा मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया।6 से लेकर 16 वर्ष तक के बच्चों ने पर्यावरण के प्रति अपनी रचनात्मकता को अत्यंत सुंदर चित्रों के माध्यम से पन्नों पर उकेरने का प्रयास किया।करीब दो घण्टे के नियत समय में सभी ने अपना चित्र तैयार कर निर्णायकों के समक्ष प्रस्तुत किया।आयोजन के मुख्य अतिथि कृषि विशेषज्ञ डॉ मनोज मिश्रा ने चित्रों को देखकर प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार घोषित किया।संस्था की अध्यक्षा प्रीति रवि जायसवाल ने कहा कि बच्चों के संस्कार रूपी भूमि पर पर्यावरण के प्रति सजगता का बीज अंकुरित करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है।आयोजन में प्रमुख रूप से शिवम अग्रहरि, सरस्वती मिश्रा, नीतू, प्रेरणा, पिंकी, लोकेश निधि उर्मिला संगीता अंकिता डोलीआदि उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.