खागा/फतेहपुर। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रामपुर से गुरवल के ध्वस्त पड़े मार्ग का पुनर्निर्माण कराये जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजा है।
सीएम को भेजे गये ज्ञापन में बताया गया कि रामपुर-गुरवल मार्ग लगभग चालीस गांव को जोड़ता है। जो मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं। जिसमें निकलने वाले राहगीर आये दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। मार्ग पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इस सड़क से राहगीर, व्यापारी, स्कूली बच्चे दिन भर निकलते हैं। जो आये दिन गिरकर चुटहिल हो जाते हैं। बरसात का मौसम आने वाला है। अगर बरसात से पहले सड़क नही बनी तो क्षेत्रीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। ऐसी स्थिति में यदि सड़क का पुनर्निर्माण नहीं किया गया तो आमजन को भारी दिक्कत होगी। सीएम से मांग किया कि खराब सड़क की वजह से स्कूली छात्रों व आमजनों के साथ ही मरीजों को होने वाली समस्या को दृष्टिगत रखते हुए सड़क का पुनर्निर्माण करवाया जाये अन्यथा की स्थिति में ग्रामीण धरना-प्रदर्शन के लिए विवश हो जायेंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। इस मौके पर समाजसेवक दुर्गेश महाराज, समाजसेवी प्रमोद त्रिवेदी, राजेश कुमार, अरूण सिंह, दिनेश सविता, इंद्रजीत, गजराज, चंद्र किशोर शुक्ला, राजीव, जितेंद्र, राजेश, लक्ष्मीनारायण, नरेंद्र सिंह, कालका प्रसाद, बच्चीलाल, सोनू, पवन कुमार गुप्ता भी मौजूद रहे।