पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का ईनामिया हिस्ट्रीशीटर

फोटो परिचय- (5) पुलिस टीम की गिरफ्त में पकड़ा गया ईनामिया हिस्ट्रीशीटर।
फतेहपुर। पुलिस के लिए सिरदर्द बना 25 हजार का ईनामिया हिस्ट्रीशीटर वांछित अपराधी आखिरकार औंग, स्वाट टीम व सर्विलांस की गिरफ्त में आ गया। पुलिस ने उसको गिरफ्तार करते हुए उसके पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू के अलावा दो बिछिया व एक पायल भी बरामद की है। उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।
जानकारी के अनुसार औंग थाना पुलिस, स्वाट व सर्विलांस टीम अपराधियों की तलाश में नेशनल हाईवे पर गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर की सूचना पर हाजीपुर मोड़ से दो किलोमीटर दक्षिण दिशा में किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से खड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये युवक ने अपना नाम मोहित पासवान पुत्र सुरेंद्र पासवान निवासी खदरा रोड कस्बा व थाना औंग बताया। गिरफ्तारी के बाबत औंग थानाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त मोहित पासवान पच्चीस हजार का ईनामिया हिस्ट्रीशीटर वांछित अपराधी है। जिसके खिलाफ फतेहपुर जनपद के अलावा कानपुर नगर के कई थानों में मुकदमें पंजीकृत है। पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी। मुखबिर की सूचना पर उसको गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में औंग थानाध्यक्ष के अलावा उपनिरीक्षक हरिनाथ सिंह, उपनिरीक्षक राजेश पाठक, कांस्टेबल विनीत यादव, कौशल यादव, जितेंद्र सिंह, स्वाट टीम उपनिरीक्षक अनिरूद्ध कुमार द्विवेदी, हेड कांस्टेबल पंकज सिंह, अनिल सिंह, शैलेंद्र कुशवाहा, कांस्टेबल अतुल त्रिपाठी, विपिन मिश्रा, सर्विलांस उपनिरीक्षक विनोद कुमार, कांस्टेबल अजय पटेल व शिवसुंदर शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.