क्या ऐसे में अविरल जल योजना परवान चढ़ेगी

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बाँदा। एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार एवं उसके मंत्री पानी बचाओ अविरल जल अभियान को पूरे उत्तर प्रदेश में गतिशील हो के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। ज्ञात हो इसी अविरल जल अभियान का कार्यक्रम को लेकर अभी कुछ दिन पहले बाँदा के दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में केबिनट जल मंत्री स्वतंत्र देव का बाँदा आगमन हुआ था उन्होंने जल बचाने के तमाम तरीके बताये, एक लोटा पानी सें नहाना, बताया जिससे जल बचें, यहां तक कि आला अधिकारी, जनप्रतिनिधियों व मौजूद जनता को मंत्री नें यह तक हिदायत दिए कि अपने घरों के चार पहिया दो पहिया वाहनों कि धुलवाई कराने धुलाई सेंटर न जाये खुद घर पर धोये जिससे कम पानी लगेगा और ऐसा करने सें पानी बचेगा ज़ब सें लगातार बाँदा जनपद कि जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल अविरल जल अभियान पर निरंतर कार्य कर रहीं है पानी बर्बाद न करें और कैसे पानी को आने वाले समय में बचाया जाये इस बात की जानकारी अविरल जल अभियान के तहत हर गाँव गाँव में ग्राम प्रधानों कि बैठक कर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है वही दूसरी तरफ मंत्री के बाँदा आगमन पर बाँदा जनपद का जल संस्थान कल सें बराबर पंडित जैन डिग्री कॉलेज के बगल में खाली मैदान में कल सें आज तक में लगभग पानी के 50 टेंकर सें सिचाई कर चूका है और सूत्रों की माने तो अभी भी बराबर पानी कि बर्बादी कर रहा है आपको यह भी बता दें एक टेंकर में 4500सो लीटर पानी आता है,,बाँदा के कई मोह्हलो में पानी की कील्ल्त है, वहा पानी का टेंकर नहीं पहुँचता जनपद के कई गाँव में पानी के लिए त्राहि त्राहि मची है और यहां जल संस्थान हजारों लीटर पानी बर्बाद कर चूका है और कर रहा है।जब जल का दुरूपयोग उसी को बचाने वाले करेंगे तो कैसे अविरल जल योजना परवान चढ़ेगी यह एक यक्ष प्रश्न है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.