गया: जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के लकडाही गांव के अशोक कुमार की शादी 29 मई को रेवती कुमारी के साथ हुई थी. 31 मई की देर शाम अशोक कुमार लापता हो गया और एक जून को तेज धारदार हथियार से कटी हुई लाश इस मामले को लेकर गया के एसएसपी आशीष ने बुधवार को जानकारी दी कि दुल्हन रेवती कुमारी का अपने मौसेरे बहनोई उपेंद्र यादव से अवैध संबंध था. शादी के बाद के दुल्हन ने ही अपने पति की हत्या की साजिश की पूरी कहानी रच डाली थी. वहीं, पुलिस को 6 जून को दुल्हन के मौसेरे बहनोई उपेंद्र यादव का शव मिला है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
पति अशोक कुमार जान चुका था सब कुछ
एसएसपी आशीष ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार महिला ने बताया कि वह अपने मौसेरे बहनोई से अपने पति का हत्या करवाई थी. उसका पति अशोक कुमार यह जान चुका था कि उसकी पत्नी का उसके मौसेरे बहनोई से अवैध संबंध और प्रेम प्रसंग चल रहा है. अशोक कुमार का शव एक जून को बरामद किया गया था. वहीं, 6 जून को गिरफ्तार महिला के मौसेरे बहनोई उपेंद्र यादव का भी शव आमस थाना क्षेत्र के जीटी रोड से बरामद किया गया है, जिस पर किसी प्रकार का कोई कोई जख्म के निशान नहीं मिले हैं.
पुलिस उपेंद्र यादव हत्याकांड की जांच में जुटी