खाद्यान्न कालाबाजारी को लेकर डीएम को लिखित शिकायत पत्र देकर निष्पक्ष जांच की मांग की

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बांदा । मामला जिला कलेक्ट्रेट परिसर का है जहां पर कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय पहुंचे सर्व वैश्य चेतना समिति के लोगों ने पूर्ति अधिकारी बांदा द्वारा गठित जांच टीम दौरान जांच
अचानक बदल दिय जाने व क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी द्वारा लगातार किये जा रहे भृष्टाचार के बाद भी दौरान जांच हटाये न जाने के लिए दिया लिखित शिकायत पत्र, पीड़ित ने दिनांक 01.05.2023 को सरकारी खाद्यान्न
की कालाबाजरी/चोरी कोटेदार सुशील कुमार शिवहरे, रमेश कुमार साहू एवं पूर्ति विभाग के
क्षेत्रीय अधिकारी / पूर्ति निरीक्षक शहर बांदा श्री शरद कुमार स्वर्णकार की मिलीभगत से फर्जी
राशन कार्ड एवं कार्डो पर बाहरी व्यक्तियों के आधार लगाकर जनता को मिलने वाली सरकारी
खाद्यान्न चोरी की शिकायत साक्ष्यों सहित महोदया आपसे की थी।

उपरोक्त प्रकरण आपके निर्देश पर जिलापूर्ति अधिकारी
द्वारा अपने पत्रांक संख्या 1072/जि0पू0अ0/ पी०ए०/ 2023-24 दिनांक 04.05.2023 द्वारा
दो सदस्यीय जांच टीम गठित कर पारदर्शिता पूर्ण जांच करवायी जा रही है।
जिससे पीडित संतुष्ट है। आरोपी कोटेदार एवं विभागीय क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी / पूर्ति निरीक्षक शहर
बांदा श्री शरद कुमार स्वर्णकार द्वारा लगातार अपने पद का दुरुप्रयोग करते हुये साक्ष्यों को
नष्ट कर जांच को प्रभावित कर रहें हैं साथ ही इनकी प्रशासनिक पकड की वजह से उनके
द्वारा इन्ही की जांच कर रही जांच टीम को बदलवाकर खुद जांच टीम के सदस्य बन गये,
जिसकी आशंका पीड़ित द्वारा आपको दिये शिकायती पत्र 05.06.2023 पर की गयी थी।
संगठन द्वारा पूर्व में भी जिला पूर्ति विभाग के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी के भृष्टाचार के सम्बन्ध में अवगत
कराया था परन्तु उनके विरूद्ध आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई संगठन द्वारा आपसे पुन:
निम्न बिन्दुओं पर मांगे आपेक्षित।
1. श्रीमान् जिलापूर्ति अधिकारी द्वारा गठित जांच की पत्रांक संख्या 1072/जि0पू0अ0/ पी0ए0/
2023-24 दिनांक 04.05.2023 को यथावत रहने दिया जाये जिससे जांच की निष्पक्षता
2- दौरान जांच क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ‌को‌ अन्य जगह सम्बद्ध किया जाये‌
3- जिला पूर्ति विभाग बांदा के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को शासनादेशो के विरुद्ध पूर्ति निरीक्षक का पद किस शासनादेशो के अनुसार ‌दिया गया है, इसकी जांच निष्पक्ष जांच कराये ।

इस मौके पर हिमांशु वैश्य, सर्वेश कुमार गुप्ता, प्रेमचंद मौर्य , पवन‌ साहू , रामबिहारी, रवीन्द्र नाथ गुप्ता, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.