सर्जन बेटे के क्लिनिक का फीता काटकर माँ ने किया उद्घाटन

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बांदा। हर माँ बाप का सपना होता है कि उनके बच्चे उनसे ज्यादा तरक्की करें डाक्टर इंजीनियर बने, अक्सर बहुत से बेटे अपने माता पिता का सपना साकार भी कर देते हैं ऐसा ही एक मंज़र बांदा के एल आई सी बिल्डिंग के पीछे देखने को मिला ।
जानकारी के मुताबिक रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के सर्जरी विभाग में कार्यरत सर्जन डाक्टर मनोज कुमार ने अपना क्लिनिक खोला है, ब्रहस्पतिवार की शाम डाक्टर डाक्टर मनोज कुमार (सर्जन) की माता जी श्रीमती उर्मिला देवी ने अपने डाक्टर पुत्र के क्लिनिक का फीता काटकर उद्घाटन किया अपने बेटे की तरक्की से खुश दिख रही उर्मिला देवी ने खुशी जताते हुए बताया कि उनके तीन बेटे हैं और तीनों डाक्टर हैं बड़ा बेटा मनोज मेडिकल कालेज में कार्यरत है और अपना निजी क्लिनिक भी खोल लिया है छोटा बेटा एम बी बी एस कर चुका है तीसरा बीटा अभी डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहा है माँ ने अपने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा की ईश्वर हर माँ बाप के सपनो को साकार करे जैसे मेरे सपनों को किया है ।
डाक्टर मनोज कुमार (सर्जन) ने बताया की उनके क्लिनिक चित्रास मैटर्निटी एंड सर्जिकल क्लिनिक में उनके साथ उनकी पत्नी डाक्टर रीमा आर्य स्त्री रोग विशेषग्य भी बैठेगी उनके और उनकी पत्नी के द्वारा लगभग सभी तरह के मरीजों का उपचार किया जाएगा ।
इस मौके पर डाक्टर मनोज ने बुंदेलखंड के गरीब मरीजों को राहत देने का भी एलान किया उन्होंने कहा कि जो मरीज बी पी एल कार्ड धारक है उनसे परामर्श शुल्क आधा लिया जाएगा अगर कोई मरीज परामर्श शुल्क देने की स्थिति में नहीं होगा तो उसका पूरा परामर्श शुल्क छोड़ दिया जाएगा ।
उद्घाटन के इस अवसर पर डाक्टर ईशान दीक्षित, डाक्टर अरविंद झा, डाक्टर अर्पणा,डाक्टर राज बाला, डाक्टर ओम प्रकाश,डाक्टर एस के यादव,डाक्टर एस कबीर,डाक्टर अशोक माहौर डाक्टर वंश माहौर,सज्जन , विजय दीप, राजेन्द्र गुप्ता, दिलीप, सुमन, मंतशा, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.