रस्तोगी समाज के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित – बच्चों ने प्रस्तुत किए मनमोहक नृत्य

फतेहपुर। शहर के एक गेस्ट हाउस में समाजसेवी प्रदीप रस्तोगी व नूतन रस्तोगी ने स्वर्गीय रामप्यारी रस्तोगी मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया। मुख्य अतिथि के रूप में जेल अधीक्षक अकरम खान व विशिष्ट अतिथि के रूप में मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ प्रदीप कुमार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया। समाजसेवियों व गणमान्य व्यक्तियों को माल्यार्पण, बैज अलंकृत व शाल भेंटकर सम्मानित किया तत्पश्चात रस्तोगी समाज के 47 मेधावी छात्र/छात्राओं को शील्ड, प्रमाण पत्र, भगवदगीता व अन्यान्य उपहार देकर सम्मानित किया गया जिन्होंने 2023 की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य भी प्रस्तुत किये गए तत्पश्चात प्रदीप रस्तोगी ने आये हुए सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अभिज्ञा रस्तोगी व अतिन रस्तोगी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर हरिओम रस्तोगी, आनंद स्वरूप, केशवराम त्रिपाठी, यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव, स्मिता सिंह, गुरमीत सिंह, रीता सिंह, वन्दना द्विवेदी, संगीता द्विवेदी, विजय, सुदीप, गोपाल, अतुल उपस्थित रहे।
इनसेट-
गरीब बेटी की शादी में किया सहयोग
फतेहपुर। यूथ आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव को पंकज अग्रहरि ने जानकारी दिया कि सुकेती गांव निवासिनी ज्ञानमती की पुत्री विमलेश की शादी 11 जून को होनी है। विमलेश के पिता का देहांत हो चुका है। भाई रामेंद्र कपड़ो की फेरी लगाकर किसी तरह जीवनयापन कर रहे हैं। उन्हें सहयोग की आवश्यकता है। इस पर यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने उनकी आवश्यकता के अनुरूप द्वारचार हेतु दो स्टील की टँकी, दो लोटे, चार कटोरी, एक परात, एक चमचा, एक पांच लीटर प्रेशर कुकर प्रदान कर बिटिया विमलेश के नवजीवन में प्रवेश हेतु शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अभिनव श्रीवास्तव, सुनील जोशी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.